कर्नाटक विधानसभा में लगे थे 'पाकिस्तान समर्थक' नारे, फॉरेंसिक रिपोर्ट में पुष्टि- रिपोर्ट
कर्नाटक में राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के सैयद नसीर हुसैन की जीत के बाद विधानसभा में जीत के जश्न के दौरान पाकिस्तान समर्थक नारे लगाने का दावा किया गया था। अब इंडिया टुडे ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने अपनी रिपोर्ट में इसकी पुष्टि की है। राज्य सरकार को सौंपी गई रिपोर्ट में वीडियो और ऑडियो दोनों में पाकिस्तान समर्थक नारों सुने-देखे जाने की बात कही गई है।
राज्य कैबिनेट ने FSL की रिपोर्ट पर की चर्चा
राज्य कैबिनेट ने गुरुवार को फोरेंसिक रिपोर्ट पर चर्चा की और बैठक के दौरान मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने पुलिस उपायुक्त (DCP) पर नाराजगी व्यक्त की और सवाल उठाया कि इतने सारे लोगों को विधानसभा में प्रवेश करने की अनुमति क्यों दी गई। दरअसल, भाजपा ने दावा किया था कि हुसैन की जीत के बाद विधानसभा के अंदर कुछ लोगों ने 'पाकिस्तान जिंदाबद' के नारे लगाए गए थे और इस मामले में एक शिकायत भी दर्ज कराई थी।
सिद्धारमैया ने कार्रवाई का दिया था आश्वासन
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने आवाज के नमूने फॉरेंसिक साइंस लेबोरेट्री (FSL) को जांच के लिए भेजी थी और सख्त कार्रवाई की बात कही थी। उन्होंने कहा था, "हमने इसे FSL को दे दिया है। रिपोर्ट आने के बाद हम दोषी व्यक्ति को नहीं छोड़ेंगे।"
मामले में एक संदिग्ध व्यक्ति से की गई पूछताछ
रिपोर्ट के अनुसार, इस बीच, बेंगलुरु पुलिस ने मामले के संबंध में एक व्यक्ति से पूछताछ की। पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया। हावेरी के पुलिस अधीक्षक अंशुकुमार ने कहा, "हिरासत में लिए गए संदिग्ध की पहचान मोहम्मद शफीक नाशीपुडी के रूप में हुई है।" यह शख्स हावेरी जिले के बयादागी शहर का रहने वाला है और सूखी मिर्च का एक प्रमुख कारोबारी है। यह शख्स हुसैन की जीत का जश्न मनाने विधानसभा गया था।
इस मामले पर सैयद नसीर हुसैन ने क्या कहा?
राज्यसभा सदस्य हुसैन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो पोस्ट किया जिसमें बताया कि उनके कुछ समर्थकों ने 'नासिर हुसैन जिंदाबाद', 'नासिर साहब जिंदाबाद' और 'कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद' जैसे नारे लगाए थे। उन्होंने बताया, "जब मैं अपने घर के लिए निकल रहा था, तब मुझे अचानक मीडिया ने फोन किया कि किसी ने 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए हैं। मैं लोगों की भीड़ से घिरा था, लेकिन मैंने कोई नारा नहीं सुना। पुलिस को मामले की जांच करने दें।"
कौन है नासिर हुसैन ?
सैयद नसीर हुसैन का जन्म 10 जून, 1970 को हुआ था और वह कर्नाटक के बेल्लारी शहर से आते हैं। उन्होंने राजनीतिक विज्ञान में स्नातकोत्तर किया है। वह लंबे समय से कांग्रेस से जुड़े हुए हैं और 3 सालों तक राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट (AICC) के पद पर भी काम किया है। इसके अलावा वह यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और कई समितियों के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। 23 मार्च, 2018 में वह पहली बार राज्यसभा सांसद बने थे।