जब बिना लिखा भाषण देने जा रहे मोदी से सुषमा ने कहा, 'ऐसा नहीं होता भाई'
6 अगस्त को दुनिया को अलविदा कहने वाली दिग्गज नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की श्रद्धांजलि सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुषमा द्वारा उन्हें सिखाए गए पहले सबक के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि कैसे जब वह संयुक्त राष्ट्र (UN) में बिना लिखा भाषण देने जा रहे थे, तब सुषमा ने उन्हें बताया कि ऐसा नहीं होता है। उन्होंने कहा कि सुषमा अपने विचारों की पक्की थीं और उनके अनुरूप जीने का प्रयास भी करती थीं।
संयुक्त राष्ट्र में पहला भाषण देने जा रहे थे मोदी
सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल और बेटी बांसुरी की मौजूदगी में नई दिल्ली में हुई श्रद्धांजलि सभा में प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे संबंधित कई यादें साझा की। ऐसी ही एक याद साझा करते हुए उन्होंने कहा, "मैं नया-नया था। संयुक्त राष्ट्र में मेरा भाषण होना था सुषमा जी पहले से पहुंची थीं। वो गेट पर मुझे रिसीव करने के लिए खड़ी थीं। मैंने कहा चलिए हम अभी बैठ लेते हैं। कल सुबह मुझे बोलना है, बताइए क्या करना है।"
सुषमा ने रात को साथ बैठकर लिखवाया भाषण
उनके ऐसा कहने पर सुषमा ने उनसे उनके भाषण के बारे में पूछा जिसके जवाब में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बोल देंगे इसमें क्या है। इस पर सुषमा ने उनसे कहा, "अरे ऐसे नहीं होता है भाई। यहां भारत की बात करनी होती है आप अपनी मर्ज़ी नहीं बोल सकते।" इसके बाद सुषमा ने रात को उनके साथ बैठकर भाषण लिखवाया और सिखाया कि आप अच्छे वक्ता हो सकते हैं लेकिन कुछ मंच हैं जिनकी अपनी परंपराएं हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने की सुषमा की ईमानदारी की तारीफ
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सुषमा न केवल ममता और संवेदना से भरी थीं बल्कि उनमें हरियाणवी ठसक भी थी और अगर उन्हें लगता था कि वह सही हैं तो वह अपना मत जोरदार तरीके से रखती थीं। सुषमा की ईमानदारी की मिसाल देते हुए उन्होंने बताया कि कैसे उस दौर में जब नेता सालों तक नोटिस दिए जाने के बाद भी सरकारी बंगला खाली नहीं करते, उन्होंने नतीजों के तुरंत बाद खुद सरकारी बंगला छोड़ दिया।
दिल का दौरा पड़ने से हुआ था सुषमा का निधन
मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में विदेश मंत्री रहीं सुषमा का 6 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने से दिल्ली के AIIMS में निधन हो गया था। सुषमा 2019 लोकसभा चुनाव नहीं लड़ी थीं और सक्रिय राजनीति से दूर थीं। मौत से एक दिन पहले पहले ही उन्होंने ट्वीट करते हुए जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद कहा था। उनके निधन पर सभी पार्टियों के नेताओं ने शोक जताया था।