पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे बोले- लाल चौक जाने में डरता था
कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे ने मंगलवार को कहा कि जब वह केंद्र सरकार में गृह मंत्री थे, तब जम्मू-कश्मीर के लाल चौक जाने से डरते थे। हालांकि, उन्होंने बाद में कहा कि वह मजाक कर रहे हैं। दिल्ली में अपनी किताब 'राजनीति के 5 दशक' के विमोचन पर अपने कार्यकाल को याद करते हुए शिंदे ने यह बात कही। इस दौरान उन्होंने शिक्षाविद् विजय धर का जिक्र किया, जिन्होंने उन्हें लाल चौक जाने की सलाह दी थी।
क्या बोले शिंदे?
शिंदे ने कहा, "गृह मंत्री बनने से पहले मैं उनसे (शिक्षाविद् विजय धर) मिलने जाता था। मैं उनसे सलाह मांगता था। उन्होंने मुझे सलाह दी कि मैं इधर-उधर न घूमूं, बल्कि लाल चौक (श्रीनगर) जाऊं, लोगों से मिलूं और डल झील घूमूं। उस सलाह से मुझे प्रसिद्धि मिली और लोगों को लगा कि यहां एक गृह मंत्री है जो बिना किसी डर के वहां जाता है, लेकिन मेरी फटी थी वो किसको बताऊं? हंसाने के लिए मैंने ऐसा बोला।"
सुनिए, क्या बोले सुशील कुमार शिंदे
2012 से 2014 तक गृह मंत्री रहे हैं शिंदे
2004-2014 तक कांग्रेस के नेतृत्व में केंद्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) सरकार में शिंदे 2006 से 2012 तक ऊर्जा मंत्री रहे और इसके बाद 2014 तक गृह मंत्री का कार्य देखा है। उनके कार्यकाल में आतंकी अफजल गुरु और कसाब को फांसी हुई थी।