उत्तर प्रदेश: वाराणसी की सड़कों को लेकर अखिलेश यादव ने कसा तंज, देखें वीडियो
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की खस्ताहाल सड़क का एक वीडियो साझा कर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने तंज कसा है।
समाजवादी पार्टी (SP) के प्रमुख अखिलेश ने एक्स पर वीडियो साझा कर लिखा, 'वाराणसी के क्योटो बनने के सफर में हिचकोले खाती जमीनी सच्चाई। नहीं चाहिए भाजपा।'
वीडियो में दिख रहा है कि अखिलेश का काफिला एक शहर से गुजर रहा है, जहां सड़क कीचड़ से लबालब दिख रही है।
तंज
अखिलेश पहले भी साध चुके हैं निशाना
इससे पहले जून में अखिलेश ने वाराणसी की पानी से भरी सड़कों का वीडियो एक्स पर साझा कर लिखा था कि शहर को क्योटो बनाने चले थे, लेकिन उसे वेनिस बना दिया। अखिलेश कई अन्य मुद्दों पर भी प्रदेश सरकार को घेर चुके हैं।
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पहले कार्यकाल में देश में 100 स्मार्ट शहर बनाने की बात कही थी, जिसमें वाराणसी को क्योटो जैसा बनाने की खबर चर्चा में आई थी।
ट्विटर पोस्ट
अखिलेश ने साझा किया वीडियो
वाराणसी के क्योटो बनने के सफ़र में हिचकोले खाती ज़मीनी सच्चाई। #नहीं_चाहिए_भाजपा pic.twitter.com/NG0qeQagUB
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 12, 2024