चुनाव आयोग ने प्रियंका गांधी पर विवादित टिप्पणी को लेकर दी चेतावनी, कहा- केस करेंगे
क्या है खबर?
केरल के वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी पर भाजपा के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा की गई विवादित टिप्पणी पर चुनाव आयोग ने नाराजगी जाहिर की है और सख्त चेतावनी दी है।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा, "अगर महिलाओं के विषय में कोई भी गलत बात बोले, तो उसकी जितनी भी भर्त्सना की जा सके, उतनी करनी चाहिए। हमें ही नही मतदाताओं को भी करनी चाहिए।"
चेतावनी
आगे क्या बोले चुनाव आयुक्त?
चुनाव आयुक्त ने आगे कहा, "इस तरह के गंदी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। हमनें बहुत सख्त दिशानिर्देश जारी किए हैं। मैं फिर कहता हूं कि हमने अपने अधिकारियों को आपराधिक कार्रवाई करने से रोक रहे हैं। अगर हम इसे शुरू करेंगे तो ठीक नहीं, मतदाताओं को फैसला लेने दीजिए। मैं सबको चेतावनी देता हूं कि चुनाव में बच्चों का उपयोग न करें, महिलाओं के प्रति गलत बात न करें। यह शर्मनाक है। जरूरत पड़ी तो रेखा पार करेंगे, केस करेंगे।"
ट्विटर पोस्ट
सुनिए, क्या बोले थे रमेश बिधूड़ी
"सारी सड़कें प्रियंका गाँधी जी के गाल जैसी जरूर बना देंगे। " : @rameshbidhuri
— Sakshi (@ShadowSakshi) January 5, 2025
लेकिन पता नहीं ये क्यों भूल गए उनकी भी एक बेटी है ? pic.twitter.com/FxVu5UnLPc
जानकारी
कालकाजी से चुनाव लड़ेंगे बिधूड़ी
दक्षिणी दिल्ली से 2 बार सांसद रहे रमेश बिधूड़ी को इस बार भाजपा ने दिल्ली के विधानसभा चुनाव में उतारा है। बिधूड़ी कालकाजी विधानसभा सीट से लड़ेंगे। आम आदमी पार्टी ने यहां से आतिशी और कांग्रेस ने अलका लांबा को उम्मीदवार बनाया है।