
तमिलनाडु की वेल्लोर लोकसभा सीट पर रद्द हो सकते हैं चुनाव, पैसे से खरीदे गए वोट
क्या है खबर?
मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए पैसे के इस्तेमाल के कारण चुनाव आयोग तमिलनाडु की वेल्लोर लोकसभा सीट पर चुनाव रद्द करना चाहता है।
आयोग ने इसके लिए राष्ट्रपति को पत्र लिखा है और अगर राष्ट्रपति उसकी सिफारिश को मान लेते हैं तो वेल्लोर लोकसभा सीट पर चुनाव रद्द हो जाएंगे।
तमिलनाडु और वेल्लोर में 18 अप्रैल को दूसरे चरण के दौरान मतदान होना है।
आइए जानते हैं यह पूरा मामला क्या है।
आयकर छापा
DMK नेता के घर से बरामद हुई थी नकदी
दरअसल, 29 मार्च को DMK के वरिष्ठ नेता और पार्टी कोषाध्यक्ष दुरई मुरुगन के बेटे कतीर आनंद के घर पर आयकर विभाग का छापा पड़ा था और 19 लाख रुपये नकदी जब्त हुई थी।
इसके बाद 1 अप्रैल को आयकर विभाग को सूचना मिली कि गैरकानूनी नकदी को मुरुगन के परिवार के नाम पर चल रहे एक कॉलेज से वेल्लोर स्थित एक सीमेंट के गोदाम पर ले जाया जा रहा है।
विभाग के छापे में 11.53 करोड़ रुपये जब्त हुए।
जानकारी
वार्ड नंबर के साथ मिले प्रिंट आउट
घर पर छापे के दौरान कुछ प्रिंटआउट भी मिले थे, जिन पर वार्ड नंबर लिखा हुआ था। आशंका है कि इनका उपयोग मतदाताओं में पैसे बांटने के लिए किया जाना था। तमिलनाडु पुलिस ने भी आनंद और अन्य लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है।
पैसे का दुरुपयोग
चुनाव आयोग का मत, पैसों से मतदाताओं को खरीदा गया
चुनाव आयोग का मानना है कि क्षेत्र में पैसे के जरिए मतदाताओं को खरीदने की कोशिश हुई है और इसी कारण उसने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को वेल्लोर लोकसभा सीट पर चुनाव रद्द करने को कहा है।
राष्ट्रपति भवन को सोमवार रात को आयोग का प्रस्ताव प्राप्त हुआ और वह मंगलवार को इस पर कानून मंत्रालय से राय लेगा।
हालांकि, मामले में राष्ट्रपति के पास आयोग की सिफारिश मानने के अलावा और कोई विकल्प मौजूद नहीं है।
चुनाव रद्द
किसी लोकसभा सीट पर पहली बार पैसे के दुरुपयोग के कारण रद्द होगा चुनाव
अगर ऐसा हुआ तो वेल्लोर पहली ऐसी लोकसभा सीट बन जाएगी जहां पैसे के दुरुपयोग के कारण चुनाव रद्द होंगे।
इससे पहले आयोग ने इसी कारण 2017 में तमिलनाडु की डॉ राधाकृष्णन नगर विधानसभा सीट पर दो बार और 2012 में झारखंड की दो राज्यसभा सीटों पर चुनाव रद्द किए थे।
हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं है कि क्या वेल्लोर लोकसभा सीट के साथ क्षेत्र की दो विधानसभा सीटों, अंबुर और गुडियट्टम पर होने वाले उपचुनाव भी रद्द होंगे।