Page Loader
पश्चिम बंगालः चुनाव आयोग का ऐतिहासिक फैसला, हिंसा के चलते आज रात बंद होगा चुनाव प्रचार

पश्चिम बंगालः चुनाव आयोग का ऐतिहासिक फैसला, हिंसा के चलते आज रात बंद होगा चुनाव प्रचार

May 16, 2019
10:19 am

क्या है खबर?

कोलकाता में हुई हिंसा को देखते हुए चुनाव आयोग ने बड़ा कदम उठाया है। आयोग ने आदेश दिया है कि राज्य की बाकी बची नौ लोकसभा सीटों के लिए चुनाव प्रचार आज रात 10 बजे बंद हो जाएगा। नियमों के अनुसार चुनाव प्रचार शुक्रवार शाम 5 बजे बंद होना था, लेकिन राज्य में कानून-व्यवस्था की बिगड़ती हालत देखकर चुनाव आयोग ने इसे पहले बंद करने का फैसला किया है। आइये, इस बारे में विस्तार से जानते हैं।

रोड शो

अमित शाह के रोड शो में हुई थी हिंसा

मंगलवार शाम को अमित शाह ने कोलकाता में रोड शो किया था। इस रोड शो के दौरान जमकर हिंसा हुई थी। भीड़ ने कई मोटरसाइकिलों को आग के हवाले कर दिया और ईश्वर चंद्र विद्यासागर की मूर्ति को भी नुकसान पहुंचाया। भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस (TMC) इस हिंसा के लिए एक-दूसरे को जिम्मेदार बता रही है। इसे लेकर दोनों पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला और दोनों ही पार्टियों ने चुनाव आयोग से भी शिकायत की थी।

कार्रवाई

चुनाव आयोग ने ममता के दो अफसरों को पद से हटाया

चुनाव आयोग ने कोलकाता में हुई हिंसा के बाद पश्चिम बंगाल सरकार के दो अफसरों को उनके पदों से हटा दिया है। आयोग ने राज्य के प्रधान सचिव (गृह) अत्रि भट्टाचार्य और CID के अतिरिक्त महानिदेशक राजीव कुमार को हटाया है। राजीव कुमार को फौरन केंद्रीय गृह मंत्रालय में हाजिर होने के आदेश दिए गए हैं। कुछ दिन पहले CBI ने राजीव कुमार के घर छापेमारी की थी। ममता बनर्जी ने इस फैसले के पीछे भाजपा का हाथ बताया है।

कार्रवाई

इतिहास में पहली बार रोका जा रहा प्रचार

देश के इतिहास में यह पहली बार है जब हिंसा के चलते किसी राज्य में चुनाव प्रचार तय वक्त से पहले बंद किया जा रहा है। चुनाव आयोग ने अनुच्छेद 324 का उपयोग करते हुए यह फैसला लिया है। यह फैसला बंगाल के मुख्य चुनाव अधिकारी और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक में लिया गया। चुनाव आयोग ने कहा कि यह पहली बार है, लेकिन आखिरी बार नहीं। जरूरत पड़ने फिर भविष्य में भी यह कदम उठाया जा सकता है।

प्रधानमंत्री की रैलियां

बंगाल में मोदी करेंगे दो रैली

चुनाव प्रचार की अवधि समाप्त होने से पहले भारतीय जनता पार्टी अपनी पूरी ताकत लगाने को तैयार है। प्रधानमंत्री मोदी आज बंगाल में दो रैलियां करेंगे। उनकी पहली रैली बंगाल के मथुरापुर और दूसरी रैली शाम को दमदम में होगी। विपक्षी पार्टियों ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने मोदी की दमदम रैली को देखते ही चुनाव प्रचार 5 बजे खत्म करने की बजाय 10 बजे तक चलने की अनुमति दी है।

जानकारी

अंतिम चरण में डाले जाएंगे राज्य की नौ सीटों पर वोट

अंतिम चरण के लिए राज्य की नौ सीटों पर वोटिंग होनी है। ये सीटें हैं- जयनगर, दमदम, बारासात, बशीरहाट, डायमंड हार्बर, मथुरापुर, कोलकाता दक्षिण, कोलकाता उत्तर और जाधवपुर। इन सीटों के लिए भाजपा और TMC पूरा जोर लगा रही है।

ममता की रैलियां

ममता ने भी बदली अपनी रणनीति

भाजपा के खिलाफ आक्रामक रूख अपनाए ममता बनर्जी ने भी चुनाव प्रचार की अवधि कम होने पर अपनी रणनीति में बदलाव किया है। ममता आज ही माथुरपुर और डायमंड हार्बर में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगी और उसके बाद जोका और सुकांत सेतु में पदयात्रा करेंगी। ममता ने भाजपा से इंच-इंच का बदला लेने की बात कही थी। वहीं राज्य में केंद्रीय बलों की तैनाती को लेकर भी ममता बनर्जी केंद्र सरकार पर हमलावर हैं।

पश्चिम बंगाल

क्यों महत्वपूर्ण बन गया है बंगाल

भाजपा और TMC के इस तीखे टकराव का कारण इस लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल का बेहद महत्वपूर्ण राज्य बन कर उभरना है। उत्तर भारत में सीटों के नुकसान की संभावना को देखते हुए भाजपा यहां ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतना चाहती है और उसका लक्ष्य राज्य की 42 में से 23 सीट जीतने पर है। वहीं, ममता भी राज्य में बेहद शानदार प्रदर्शन करना चाहती है, ताकि गठबंधन की सरकार बनने पर वह प्रधानमंत्री पद पर दावा कर सकें।