6 राज्यों में विधानसभा उपचुनाव की घोषणा, 7 सीटों पर 5 सितंबर को होगा मतदान
चुनाव आयोग ने मंगलवार को 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान किया। सभी सीटों पर मतदान 5 सितंबर को होगा और 8 सितंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे। ये उपचुनाव झारखंड, त्रिपुरा, केरल, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की सीटों पर होगा। अधिसूचना 10 अगस्त को जारी होगी और नामांकन की अंतिम तारीख 17 अगस्त है। नामांकन की जांच 18 अगस्त को होगी और नाम वापस लेने की तारीख 21 अगस्त है।
इन सीटों पर होगा मुकाबला
उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट दारा सिंह चौहान के सपा से इस्तीफे और त्रिपुरा की धानपुर सीट प्रतिमा भौमिक (भाजपा) के इस्तीफे से खाली हुई। उत्तराखंड की बागेश्वर (अनुसूचित जाति) सीट भाजपा विधायक चंदन राम दास, झारखंड की डुमरी सीट जगरनाथ महतो (JMM), केरल की पुथुपल्ली सीट ओमान चांडी (कांग्रेस), त्रिपुरा की बोक्सानगर सीट समसुल हक (CPIM) और पश्चिम बंगाल की धुपगुड़ी सीट विष्णु पांडे (भाजपा) के निधन के बाद खाली हुई।