डोडा रैली: प्रधानमंत्री मोदी ने साधा विपक्ष पर निशाना, कहा- परिवारवाद ने जम्मू-कश्मीर को किया खोखला
जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को डोडा में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। इसमें उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि नया जम्मू-कश्मीर विकास की नई गाथा लिख रहा है। डोडा में उमड़ा ये जनसमूह साफ बता रहा है कि लोकतंत्र यहां के लोगों की रगों में है। उन्होंने कहा कि यहां परिवारवाद ने खूबसूरत जम्मू-कश्मीर को खोखला कर दिया है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।
प्रधानमंत्री मोदी ने परिवारवाद पर जमकर बोला हमला
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "राजनीति में परिवारवाद ने जम्मू-कश्मीर को खोखला किया है। जिन राजनीतिक दलों पर आप लोगों ने भरसो किया, उन्होंने आपके बच्चों की चिंता नहीं की। इन दलों ने सिर्फ अपने बच्चों को आगे बढ़ाया। जम्मू-कश्मीर के बच्चे आतंकवाद में पिसते रहे और परिवारवाद को आगे बढ़ाने वाली पार्टियां आपको गुमराह करके मौज काटती रही।" उन्होंने आगे कहा, "इन लोगों ने जम्मू-कश्मीर में नए नेतृत्व को कभी भी उभरने का मौका ही नहीं दिया।"
"जम्मू-कश्मीर के नौजवानों और 3 खानदानों के बीच है चुनाव"
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "जम्मू-कश्मीर का इस बार का विधानसभा चुनाव 3 खानदानों और जम्मू-कश्मीर के नौजवानों के बीच में है। एक खानदान कांग्रेस का है, एक खानदान नेशनल कॉन्फ्रेंस का है, एक खानदान PDP का है। जम्मू-कश्मीर में इन 3 खानदानों ने मिलकर आप लोगों के साथ जो किया है, वो किसी पाप से कम नहीं है।" उन्होंने कहा, "इस बार जम्मू-कश्मीर में होने वाला विधानसभा चुनाव उसका का भाग्य तय करने वाला है।"
यहां देखें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन
अंतिम सांसे गिन रहा आतंकवाद- मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर के लोगों ने गारंटी देते हुए कहा, "जम्मू कश्मीर में रहने वाला कोई भी व्यक्ति चाहे वो किसी भी मजहब का हो, किसी भी वर्ग का हो, भाजपा की प्राथमिकता है। आपके हर अधिकार की रक्षा करना मोदी की गारंटी है" उन्होंने कहा, "भाजपा, एक ऐसा जम्मू-कश्मीर बनाने जा रही है, जो आतंकवाद मुक्त होगा और पर्यटकों के लिए स्वर्ग होगा। जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद अब अपनी अंतिम सांसें गिन रहा है।"
सेना पर उठने वाले पत्थरों से अब बन रहा नया कश्मीर- मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "पिछले 10 साल में जम्मू-कश्मीर जो बदलाव आया है, वो किसी सपने से कम नहीं है। जो पत्थर पहले पुलिस और फौज पर उठते थे, उन पत्थरों से नया जम्मू कश्मीर बन रहा है। मैं चाहता हूं कि जम्मू-कश्मीर में हर बच्चे को अच्छी शिक्षा मिले।" उन्होंने कहा, "पिछले कुछ सालों में भाजपा सरकार ने युवाओं की बेहतरी के लिए जम्मू-कश्मीर में स्कूल और कॉलेज खोले हैं। डोडा मेडिकल कॉलेज की मांग भी पूरी हुई है।"
"नफरत की दुकान पर मोहब्बत की दुकान का बोर्ड"
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "ये लोग संविधान की बात करते हैं और नफरत की दुकान पर मोहब्बत की दुकान का बोर्ड लगाकर घूमते हैं। ये लोग संविधान को अपनी जेब में रखते हैं। ये दिखावा अपने काले कारनामों को छिपाने के लिए कर रहे हैं।"