DMK ने जारी किया घोषणापत्र, राज्य में NEET पर प्रतिबंध लगाने का वादा किया
तमिलनाडु की सत्ता पर काबिज द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। इसमें पार्टी ने पुडुचेरी को राज्य का दर्जा देने और राज्य में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) पर प्रतिबंध लगाने का वादा किया है। उसने राज्य में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और समान नागरिक संहिता (CAA) लागू न करने और राज्यपालों को आपराधिकार मुकदमे से बचाने वाले संविधान के अनुच्छेद 361 को रद्द करने का वादा भी किया है।
DMK ने क्या-क्या अहम वादे किए?
DMK ने अपने घोषणापत्र में कहा है कि अगर वह सत्ता में आती है तो राज्यों को संघीय शक्तियां प्रदान करने के लिए भारतीय संविधान में बदलाव किया जाएगा, चेन्नई में सुप्रीम कोर्ट की एक ब्रांच खोली जाएगी और पुडुचेरी को राज्य का दर्जा दिया जाएगा। इसके अलावा उसने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) को वापस लेने, NEET पर प्रतिबंध लगाने, सरकारी स्कूलों में सुबह के समय भी भोजन प्रदान करने की योजना शुरू करने का वादा भी किया है।
पार्टी ने महिलाओं और छात्रों के लिए किए ये वादे
DMK ने महिलाओं और छात्रों के लिए भी कुछ बड़े वादे किए हैं। महिलाओं से पार्टी ने 33 प्रतिशत महिला आरक्षण को लागू करने और देशभर की महिलाओं को प्रति महीने 1,000 रुपये की आर्थिक सहायता देने का वादा किया है। छात्रों से पार्टी ने स्टूडेंट लोन को निलंबित करने और नए IIT, IIM, IISc, and IIARI बनाने का वादा किया है। पार्टी ने देशभर से टोल हटाने का बड़ा वादा भी किया है।
स्टालिन बोले- यह DMK का नहीं, लोगों का घोषणापत्र
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और DMK प्रमुख एमके स्टालिन ने बुधवार को चेन्नई में हुए एक कार्यक्रम में ये घोषणापत्र जारी किया। इस दौरान स्टालिन की बहन और पार्टी सांसद कनिमोझी और अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे। सभा को संबोधित करते हुए स्टालिन ने कहा कि द्रविड़ियन मॉडल के तहत जो योजनाएं तमिलनाडु की बेहतरी के लिए लागू की गई थीं, उन्हें देशभर में ले जाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह DMK का नहीं, बल्कि लोगों का घोषणापत्र है।
स्टालिन ने DMK उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी की
स्टालिन ने घोषणापत्र के साथ-साथ DMK उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी की। इसमें कुल 21 उम्मीदवारों के नाम हैं, जिनमें से 12 नए हैं। कनिमोझी को तूतूकुड़ी से मैदान में उतारा गया है, वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री ए राजा नीलगिरी सीट पर लड़ेंगे।
विपक्षी गठबंधन INDIA में शामिल है DMK
बता दें कि DMK विपक्षी गठबंधन INDIA में शामिल हैं और तमिलनाडु में कांग्रेस के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ेगी। 2019 में भी दोनों पार्टियों ने अन्य पार्टियों के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ा था और राज्य की 39 में से 38 सीटों पर जीत दर्ज की थी। वे इस बार भी इसी प्रदर्शन को दोहराने की उम्मीद कर रही हैं। अपने प्रदर्शन को दोहराने के लिए उन्हें भाजपा और AIADMK जैसी बड़ी पार्टियों का पछाड़ना होगा।