DMK सांसद राजा बोले- तमिलनाडु 'भाजपा की जय श्रीराम की विचारधारा' को कभी स्वीकार नहीं करेगा
तमिलनाडु में द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) के सांसद ए राजा ने मंगलवार को कहा कि राज्य कभी भी 'भाजपा की जय श्रीराम और भारत माता की विचारधारा' को स्वीकार नहीं करेगा। इंडिया टुडे के मुताबिक, मदुरै में जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा, "उनके (भाजपा) स्पष्टीकरण के आधार पर यदि आप कहते हैं कि यह भगवान है, यह श्रीराम है, यह भारत माता की जय है तो हम और तमिलनाडु भारत माता और जय श्रीराम कभी नहीं स्वीकारेंगे।"
और क्या बोले राजा?
राजा ने आगे कहा, "राम का दुश्मन कौन है? मेरे तमिल शिक्षक ने कहा कि राम सीता के साथ जंगल गए थे। उन्होंने एक शिकारी को स्वीकार किया, उन्होंने सुग्रीव और विभीषण को भाई के रूप में स्वीकार किया। वहां कोई जाति या पंथ नहीं था। मैं रामायण या राम नहीं जानता। इन पर विश्वास नहीं करता।" उन्होंने आगे कहा, "भारत एक देश नहीं, बल्कि एक उपमहाद्वीप है, एक देश का मतलब एक भाषा, एक परंपरा और एक संस्कृति है।"
भाजपा ने साधा निशाना
ए राजा के भाषण का वीडियो एक्स पर साझा करते हुए भाजपा की IT सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने निशाना साधा है। उन्होंने लिखा कि DMK नेताओं के नफरत भरे भाषण बिना रोक-टोक के जारी हैं और उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म पर टिप्पणी करने के बाद राजा भारत के बाल्कनीकरण का आह्वान कर रहे हैं। बता दें कि एक दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने DMK नेता उदयनिधि को सनातन धर्म पर उनकी आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए फटकारा था।