Page Loader
TMC नेता महुआ मोइत्रा से जबरन खाली कराया जाएगा सरकारी बंगला, जारी हुआ दूसरा नोटिस
TMC नेता महुआ मोइत्रा को सरकारी बंगला खाली करने का दूसरा नोटिस जारी

TMC नेता महुआ मोइत्रा से जबरन खाली कराया जाएगा सरकारी बंगला, जारी हुआ दूसरा नोटिस

लेखन गजेंद्र
Jan 17, 2024
09:51 am

क्या है खबर?

पूर्व लोकसभा सांसद और तृणमूल कांग्रेस (TMC) की नेता महुआ मोइत्रा को दिल्ली में सरकारी बंगला खाली न करने पर दोबारा नोटिस जारी हुआ है। टीवी9 भारतवर्ष के मुताबिक, संसद सदस्यता जाने के 1 महीने बाद संपदा निदेशालय ने मोइत्रा को मंगलवार को दूसरा नोटिस जारी कर बंगला खाली करने को कहा है। नोटिस में कहा गया है कि अगर बंगला तुरंत खाली न किया गया तो पूर्व सांसद को बेदखल किया जाएगा और जबरन बाहर निकाला जाएगा।

नोटिस

7 जनवरी को आवंटन किया गया था रद्द

TMC की नेता मोइत्रा को दिल्ली में 9B टेलीग्राफ लेन में टाइप-5 बंगला आवंटित किया गया था। संसद से उनकी सदस्यता खत्म होने के एक महीने के बाद 7 जनवरी को उनका आवंटन रद्द हो गया। इस बीच मोइत्रा कोर्ट भी गई, लेकिन उनको राहत नहीं मिली। 8 जनवरी को संपदा निदेशालय ने महुआ को नोटिस जारी कर 3 दिन में बंगला खाली न करने का कारण पूछा था। जवाब न मिलने पर मंगलवार को फिर नोटिस भेजा गया।

निष्कासन

8 दिसंबर को लोकसभा से निष्कासित हुईं थीं मोइत्रा

महुआ पर कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से रिश्वत लेकर संसद में अडाणी समूह से जुड़े सवाल पूछने का आरोप हैं। इस संबंध में महुआ ने हीरानंदानी को अपना लोकसभा का आईडी-पासवर्ड देने की बात स्वीकारी थी, लेकिन रिश्वत लेने के आरोपों को खारिज किया था। मामले में आचार समिति ने जांच की, जिसने अपनी रिपोर्ट में आरोपों को सही पाते हुए महुआ को निष्कासित करने की सिफारिश की थी। इसी आधार पर महुआ को 8 दिसंबर को निष्कासित कर दिया गया।