
दिग्विजय सिंह की क्लब हाउस ऑडियो चैट वायरल, अनुच्छेद 370 की बहाली पर दिया बड़ा बयान
क्या है खबर?
कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह की क्लब हाउस ऐप पर वायरल हुई एक ऑडियो चैट को लेकर हंगामा खड़ा हो गया है।
इस चैट में दिग्विजय सिंह ने कहा कि यदि कांग्रेस सत्ता में आती है तो जम्मू-कश्मीर में फिर से अनुच्छेद 370 की बहाली पर विचार कर सकती है।
क्लब हाउस चैट के दौरान अनुच्छेद 370 पर दिए गए इस बयान को लेकर भाजपा पूरी तरह से सिंह पर हमलावर हो गई है।
विवरण
BBC के पूर्व पत्रकार जिलानी से बातचीत कर रहे थे सिंह
बता दें कि सिंह ने यह बात पाकिस्तान मूल के BBC के पूर्व पत्रकार शाहजेब जिलानी द्वारा कश्मीर को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में ही है।
वायरस ऑडियो चैट के अनुसार जिलानी ने कहा कि वह मोदी सरकार में भारतीय राजनीति के बदलते परिदृश्य को देखकर हैरान हैं और देश में प्रेस की स्वतंत्रता को भी नुकसान हुआ है।
जिलानी ने BBC के लिए पाकिस्तान, बेरूत (लेबनान), लंदन और वाशिंगटन में काम किया है।
जानकारी
जिलानी ने सिंह से क्या पूछा?
चैट में जिलानी ने सिंह से पूछा, "अगर यह सरकार जाती है और भारत को पीएम मोदी से छुटकारा मिलता है, तो कश्मीर पर आगे का रास्ता क्या होगा? यह एक ऐसा मुद्दा है जो दोनों देशों के बीच इतने लंबे समय से मौजूद है।"
प्रतिक्रिया
"हमें निश्चित रूप से इस मुद्दे पर फिर से विचार करना होगा"
सवाल का जवाब देते हुए, सिंह ने कहा, "अनुच्छेद 370 को रद्द करना और जम्मू-कश्मीर का राज्य का विशेष दर्जा खत्म करना एक दुखद निर्णय है। हमें (कांग्रेस पार्टी) निश्चित रूप से इस मुद्दे पर फिर से विचार करना होगा।"
उन्होंने कहा, "कश्मीर से जब 370 हटाया गया तो वहां लोकतंत्र नहीं था। उन्होंने सभी को सलाखों के पीछे डालकर इंसानियत को भी खत्म कर दिया था। कश्मीरियत कुछ ऐसा है जो धर्मनिरपेक्षता के लिए मौलिक है।"
ट्विटर पोस्ट
यहां सुने लीक हुआ ऑडियो चैट
@digvijaya_28 telling Pakistani that Congress would reconsider decision of revoking Article 370 once they are in power. #Part2 #ClubHouse pic.twitter.com/7VMT7vL0up
— ClubHouse Leaks (created today) (@LeaksClubhouse) June 11, 2021
बयान
फारूक अब्दुल्ला ने जताया सिंह का आभार
मामले में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने लिखा, 'मैं (कांग्रेस नेता) दिग्विजय सिंह का आभारी हूं। उन्होंने लोगों की भावनाओं को महसूस किया है। मैं इसका स्वागत करता हूं और उम्मीद करता हूं कि सरकार इस पर दोबारा गौर करेगी।'
प्रतिक्रिया
भाजपा ने सिंह और कांग्रेस पर साधा निशाना
इस मामले को लेकर केंद्र की सत्ता में काबिज भाजपा ने सिंह पर जमकर निशाना साधा है।
भाजपा नेता और IT सेल के प्रभारी अमित मालवीय ने ऑडियो क्लिप को ट्वीट करते हुए लिखा, 'राहुल गांधी के शीर्ष सहयोगी दिग्विजय सिंह एक पाकिस्तानी पत्रकार से कहते हैं कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो वे अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के फैसले पर पुनर्विचार करेंगे। वास्तव में? यही तो पाकिस्तान भी चाहता है...।'
अन्य
कांग्रेस है राष्ट्रविरोधियों का क्लब हाउस- पात्रा
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्विटर पर लिखा, 'दिग्विजय सिंह ने आर्टिकल 370 बहाल करने पर पुनर्विचार की बात कही। उन्होंने हिन्दू कट्टरपंथी का जिक्र किया। कांग्रेस राष्ट्रविरोधियों का क्लब हाउस है।'
इसी तरह केंद्रीय मंत्रि गिरिराज सिंह ने भी वायरल चैट को ट्वीट करते हुए लिखा, 'कांग्रेस का पहला प्यार पाकिस्तान है। दिग्विजय सिंह ने राहुल गांधी का संदेश पाकिस्तान तक पहुंचाया है। कांग्रेस कश्मीर को हथियाने में पाकिस्तान की मदद करेगी।'
पृष्ठभूमि
अगस्त, 2019 में रद्द किया गया था जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा
बता दें के केंद्र सरकार ने 5 अगस्त, 2019 भारतीय संविधान के अनुच्छेद 370 को खत्म करते हुए जम्मू-कश्मीर को दिए गए विशेष राज्य के दर्जे को खत्म कर दिया था।
सरकार ने इसके बाद जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को अलग करते हुए दो अलग-अलग केंद्र शासिवत प्रदेश बनाने की घोषणा की थी।
इसको लेकर घाटी में दो पूर्व मुख्यमंत्रियों सहित कई प्रभावशाली राजनेताओं को नजरबंद किया गया था और 4G इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी थी।