महाराष्ट्र: देवेंद्र फडणवीस ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, अब आगे क्या?
भाजपा के देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। शुक्रवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के पास जाकर उन्होंने अपना इस्तीफा सौंपा। मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए उनके इस्तीफे का बहुत ज्यादा मतलब नहीं है क्योंकि वैसे भी उनकी सरकार का कार्यकाल शनिवार को खत्म होने जा रहा था, जिसके बाद उन्हें मुख्यमंत्री पद छोड़ना पड़ता। नई सरकार के गठन के लिए भी कल तक का समय है।
महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगना लगभग तय
इस बीच मौजूदा परिदृश्य को देखते हुए महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगना तय माना जा रहा है। राष्ट्रपति शासन के दौरान भाजपा नितिन गडकरी के जरिए शिवसेना को मनाने की कोशिश कर सकती है और बाद में सरकार बनाने का दावा कर सकती है।
क्यों देना पड़ा फडणवीस को इस्तीफा?
दरअसल, महाराष्ट्र चुनाव में किसी भी एक पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है। चुनाव में भाजपा को 105, शिवसेना को 56, कांग्रेस को 44 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) को 54 सीटें मिली हैं। हालांकि चुनाव में भाजपा और शिवसेना गठबंधन में लड़े थे और जनता ने उन्हें स्पष्ट बहुमत दिया था। लेकिन सत्ता के बंटवारे और मुख्यमंत्री पद को लेकर उनमें सहमति नहीं बनी, जिसके कारण सरकार का गठन नहीं हो पाया और फडणवीस को इस्तीफा देना पड़ा।
फडणवीस का आरोप- हमसे बात नहीं की, कांग्रेस-NCP से बात करते रहे उद्धव
अपने इस्तीफे के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में फडणवीस ने ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद की शिवसेना की मांग को गलत बताया। उन्होंने कहा, "मैं स्पष्ट कहता हूं कि मेरी उपस्थिति में ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद साधा करने को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ था।" उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए उन्होंन कहा, "उद्धव जी ने मेरी कॉल्स नहीं उठाईं। उन्होंने हमसे बात करना बंद कर दिया। लेकिन इस दौरान कांग्रेस और NCP से बात करते रहे।"
फडणवीस बोले- प्रधानमंत्री मोदी पर हमला असहनीय
फडणवीस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करने के लिए भी शिवसेना को जमकर लताड़ लगाई। उन्होंने कहा, "बालासाहेब ठाकरे का हम सभी सम्मान करते हैं। बल्कि उद्धव जी के खिलाफ भी कभी कुछ नहीं कहा। लेकिन पिछले पांच सालों और खासकर पिछले 10 दिनों में मोदी जी समेत हमारे शीर्ष नेतृत्व के बारे में जो बातें कही गई हैं, उन्हें सहन नहीं किया जा सकता। प्रधानमंत्री मोदी पर हमलों से हम आहत हुए हैं।"
विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोपों को किया खारिज
फडणवीस ने भाजपा के विधायकों की खरीद-फरोख्त करने की कोशिश करने के आरोपों को भी खारिज किया। उन्होंने कहा, "कई नेताओं ने कहा है कि भाजपा विधायक खरीदने की कोशिश कर रही है। ये सब झूठ है। हम सरकार बनाने के लिए विधायकों की खरीद-फरोख्त नहीं करेंगे।" बता दें कि शिवसेना और कांग्रेस ने भाजपा पर 25-50 करोड़ रुपये में उसके विधायक खरीदने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। दोनों पार्टी अपने विधायकों को होटल में रख रही हैं।