महाराष्ट्र: अजित पवार के बाद देवेंद्र फडणवीस ने भी दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा
क्या है खबर?
भाजपा के देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अपने इस्तीफे का ऐलान किया।
इससे पहले उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा था।
इसी के साथ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) को तोड़कर राज्य में अपनी सरकार बनाने की कोशिश नाकाम हो गई है।
अब शिवसेना, कांग्रेस और NCP सरकार बनाने का दावा कर सकते हैं और उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बन सकते हैं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस
फडणवीस ने साधा शिवसेना पर निशाना
प्रेस कॉन्फ्रेंस में फडणवीस ने कहा, "भाजपा को सबसे ज्यादा 105 सीटों का जनादेश मिला था। भाजपा ने कभी शिवसेना को ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद का वादा नहीं किया था। शिवसेना ने पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस से ही सौदेबाजी शुरू कर दी थी।"
उन्होंने आगे कहा, "हमने शिवसेना का काफी इंतजार किया, लेकिन शिवसेना ने कांग्रेस और NCP से बातचीत शुरू कर दी। शिवसेना ने खुद ही अपना मजाक बना लिया।"
बयान
फडणवीस बोले, राज्यपाल को इस्तीफा देने जा रहा हूं
इस्तीफे का ऐलान करते हुए फडणवीस ने कहा, "प्रेस कॉन्फ्रेस के बाद मैं राजभवन जाऊंगा और अपना इस्तीफा दूंगा। जो भी अब सरकार बनाएगा उसको मैं अपनी शुभकामनएं देता हूं। लेकिन ये बहुत अस्थिर सरकार होगी क्योंकि विचारों में बहुत अंतर है।"
पृष्ठभूमि
रातोंरात बनाई थी भाजपा ने राज्य में सरकार
महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन के बीच शिवसेना, कांग्रेस और NCP में साथ आकर सरकार बनाने की बातचीत चल रही थी।
ये बातचीत पूरी तरह से रास्ते पर थी और शुक्रवार शाम को तीनों पार्टियों ने साथ सरकार बनाने की घोषणा भी कर दी।
लेकिन अगले दिन वो सरकार बनाने का दावा पेश करते उससे पहले ही सुबह 5:30-6 बजे के आसपास पहले राष्ट्रपति शासन हटाया दिया गया और फिर करीब 7:45 बजे देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
शक्ति प्रदर्शन
शरद पवार ने नाकाम की भाजपा की NCP को तोड़ने की कोशिश
फडणवीस के साथ NCP के अजित पवार ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।
सरकार बनाने का दावा पेश करते समय भाजपा ने NCP के 54 विधायकों के हस्ताक्षर वाला समर्थन पत्र राज्यपाल को दिया था जो उसे अजित पवार ने दिया था।
लेकिन इसके बाद NCP प्रमुख शरद पवार ने अपना शक्ति प्रदर्शन करते हुए लगभग 50 विधायकों को अपनी तरफ कर लिया और NCP को तोड़ने की भाजपा और अजित पवार की कोशिश को असफल कर दिया।
बहुमत परीक्षण
सुप्रीम कोर्ट ने दिया था बुधवार को बहुमत परीक्षण का आदेश
इस बीच मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंचा और शिवसेना, NCP और कांग्रेस ने राज्य में तत्काल बहुमत परीक्षण कराने की मांग करते हुए याचिका दायर की।
इस याचिका पर आज सुबह फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कल शाम पांच बजे तक राज्य में बहुमत परीक्षण कराने का आदेश दिया।
लेकिन बहुमत के लायक संख्याबल न होने के कारण फडणवीस ने उससे पहले ही मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया।
आगे क्या?
अब आगे क्या?
अब शिवसेना, NCP और कांग्रेस के विधायक मिलकर अपना नेता चुनेंगे जो राज्यपाल के पास सरकार बनाने का दावा करने जाएगा।
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को तीनों दल अपना नेता चुन सकते हैं।
शिवसेना नेता संजय राउत के अनुसार, उद्धव पूरे पांच के लिए इस सरकार के मुख्यमंत्री होंगे। राउत ने अजित पवार के अपने साथ होने की बात भी कही और कहा कि उनके साथ बातचीत अच्छी चल रही है।