कोल्हापुर में बवाल: उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस बोले- अचानक औरंगजेब की औलादें कहां से पैदा हो गईं
क्या है खबर?
महाराष्ट्र के कोल्हापुर में औरंगजेब के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने पर 2 पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों के बीच हुई झड़प में कई लोगों को चोट पहुंची है।
मामले पर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का बयान सामने आया है। उन्होंने मीडिया से कहा, "महाराष्ट्र के कुछ जिलों में औरंगजेब की औलादें पैदा हुई हैं। वे औरंगजेब की फोटो दिखाते हैं और स्टेटस लगाते हैं। इससे समाज में दुर्भावना और तनाव पैदा हो रहा है।"
बयान
औरंगजेब की तारीफ करने वालों को माफी नहीं- फडणवीस
फडणवीस ने कहा, "सवाल यह है कि अचानक औरंगजेब की इतनी औलादें कहां से पैदा हो गईं? उनका असली मालिक कौन है, वह हम ढूंढेंगे। औरंगजेब की तारीफ करने वालों को महाराष्ट्र में कोई माफी नहीं दी जाएगी। राज्य संभाजी और शिवाजी के आदर्शों पर चलता है।"
उन्होंने राज्य में लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। इसके साथ ही उन्होंने गृह विभाग को दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।