दिल्ली: उपराज्यपाल ने केजरीवाल को दिया जवाब, मुख्यमंत्री की टिप्पणी को अपमानजनक बताया
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर उनकी टिप्पणी को अपमानजनक और भ्रामक बताया है। सक्सेना ने चार पन्नों के पत्र में कहा, "अगर आप भारतीय संविधान का हवाला दें तो 'कौन हैं उपराज्यपाल और ये कहां से आए हैं' का जवाब दिया जा सकता है। बाकी टिप्पणी उत्तर देने के लायक नहीं है क्योंकि यह बेहद निम्न स्तर का संवाद है।" केजरीवाल ने विधानसभा में कहा था कि उपराज्यपाल कौन हैं।
आपको दिया था मिलने का न्योता- उपराज्यपाल
उपराज्यपाल ने लिखा, "16 जनवरी को आपने विधानसभा छोड़ कर मुझसे मिलने के लिए सभी के साथ राजनिवास के बाहर प्रदर्शन किया। फिर मैंने आपको और उपमुख्यमंत्री को मिलने बुलाया। लेकिन आपने सभी विधायकों के साथ आने के बहाने न मिलना चुना। इतने थोड़े समय में 70-80 लोगों के साथ बैठक करना संभव नहीं और न ही इससे कोई खास उद्देश्य पूरा होता है।" उन्होंने फिर दोहराया कि उन्होंने शिक्षकों की फिनलैंड ट्रेनिंग का प्रस्ताव खारिज नहीं किया।