दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के भारी हंगामे के बीच सदन सत्र 2 दिन के लिए बढ़ाया
क्या है खबर?
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के भारी हंगामे के बीच सदन का सत्र 2 दिन के लिए बढ़ा दिया गया है। अब यह 1 मार्च तक चलेगा।
इससे पहले मंगलवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने विधानसभा में नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (CAG) की रिपोर्ट पेश की, जिसमें शराब घोटाले से आर्थिक नुकसान की बात कही गई है।
रिपोर्ट पेश किए जाने के दौरान आतिशी समेत अन्य विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया, जिसके बाद 15 विधायकों को निलंबित कर दिया गया।
रिपोर्ट
शराब नीति से हुआ 2,002 करोड़ रुपये का नुकसान
CAG रिपोर्ट में बताया गया कि पूर्ववर्ती आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार की नई शराब नीति से दिल्ली सरकार के राजस्व को 2,002 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
2017-18 से लेकर 2020-21 तक की CAG रिपोर्ट में पता चला कि सरेंडर किए गए लाइसेंसों के लिए फिर से टेंडर जारी करने में सरकार को 890 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।
कार्रवाई में देरी के कारण जोनल लाइसेंसधारियों को मिली छूट के कारण 941 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।
ट्विटर पोस्ट
विपक्षी नेताओं को सदन से बाहर निकाला गया
पूरी की पूरी पार्टी ही सस्पेंड
— Avkush Singh Malik (@AvkushSingh) February 25, 2025
चलिए इनको उठा के बाहर फेंकिये 🤣🔥
दिल्ली विधानसभा में पहले ही दिन हंगामा करने पर
दिल्ली AAP-दा के विधायक सस्पेंड कर दिए गए है। pic.twitter.com/ILmB79ijXP