मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज दिल्ली विधानसभा में पेश करेंगे विश्वास मत
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह आज दिल्ली विधानसभा में विश्वास मत पेश करेंगे। उन्होंने एक्स पर ये जानकारी दी। उन्होंने लिखा, 'विधानसभा में आज मैं विश्वास मत रखूंगा।' केजरीवाल विश्वास मत क्यों ला रहे हैं, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। केजरीवाल ने अपनी आम आदमी पार्टी (AAP) के सभी विधायकों से इस दौरान विधानसभा में पेश रहने को कहा है।
केजरीवाल क्यों ला रहे हैं विश्वास मत?
दिल्ली की शराब नीति मामले में ED केजरीवाल पर शिकंजा कस रही है। केजरीवार अपनी गिरफ्तारी की आशंका जता चुके हैं। इसके अलावा उनकी पार्टी भाजपा पर आरोप लगा चुकी है कि उनके विधायकों को तोड़ने की कोशिश हो रही है। संभावना जताई जा रही है कि विश्वास मत इसी कारण लाया जा रहा है। शुक्रवार को विधानसभा में बजट सत्र के दौरान उपराज्यपाल के अभिभाषण में बाधा डालने पर भाजपा के 7 विधायकों को निलंबित किया गया।
भाजपा विधायकों के व्यवधान का मामला विशेषाधिकार समिति को भेजा गया
शुक्रवार को अभिभाषण के दौरान व्यवधान उत्पन्न करने का मामला विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने विशेषाधिकार समिति को भेज दिया है। AAP विधायक दिलीप पांडे ने इस मुद्दे पर कार्रवाई की मांग करते हुए सदन में प्रस्ताव रखा था, जिसे विधानसभा अध्यक्ष ने स्वीकार कर लिया। दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र मार्च के पहले सप्ताह तक बढ़ा दिया गया है। गुरुवार को यह जानकारी दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री आतिशी ने दी थी।