तमिलनाडु: अरविंद केजरीवाल ने की मुख्यमंत्री स्टालिन से मुलाकात, केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ समर्थन मिला
क्या है खबर?
केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को चेन्नई में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से मुलाकात की।
इस दौरान केजरीवाल ने स्टालिन से संसद में उनकी पार्टी का समर्थन मांगा। मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान भी मौजूद रहे।
मुलाकात के बाद स्टालिन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "दिल्ली में प्रशासनिक सेवाओं के नियंत्रण पर अध्यादेश का उनकी पार्टी विरोध करेगी। मैंने अन्य नेताओं से भी समर्थन की अपील की है।"
मुलाकात
शुक्रवार को हेमंत सोरेन से मिलेंगे केजरीवाल
केजरीवाल शुक्रवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मुलाकात करेंगे और उनसे समर्थन मांगेंगे।
बता दें, केजरीवाल अभी तक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) महासचिव सीताराम येचुरी, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिल चुके हैं।
केजरीवाल ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से भी मिलने का समय मांगा है।
ट्विटर पोस्ट
केजरीवाल ने किया मीडिया को संबोधित
If all non-BJP parties come together, we can defeat this Bill in the Rajya Sabha where BJP holds only 93/238 Seats.
— AAP (@AamAadmiParty) June 1, 2023
I have come to CM @mkstalin to seek support, and I happy to say that we have DMK's support.
It will be a strong message for 2024.
—CM @ArvindKejriwal pic.twitter.com/PvVkqZUPMr