Page Loader
रमेश बिधूड़ी के बयान पर जवाब देते समय भावुक हुईं मुख्यमंत्री आतिशी, निकले आंसू
रमेश बिधूड़ी के बयान पर भावुक हुई आतिशी

रमेश बिधूड़ी के बयान पर जवाब देते समय भावुक हुईं मुख्यमंत्री आतिशी, निकले आंसू

लेखन गजेंद्र
Jan 06, 2025
03:35 pm

क्या है खबर?

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए कालकाजी से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के बयानों पर राजनीतिक विवाद बढ़ गया है। सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री आतिशी बिधूड़ी के बयान पर मीडिया को जवाब देते समय भावुक हो गईं और उनके आंसू निकल गए। उन्होंने कहा, "मेरे पिता जिंदगी भर शिक्षक थे, जिन्होंने दिल्ली के हजारों गरीब, निम्न मध्यम वर्गीय परिवारों के बच्चों को पढ़ाया है। वे 80 साल हैं। बीमार रहते हैं और बिना सहारे चल नहीं पाते।"

बयान

आगे क्या बोलीं आतिशी

आतिशी ने रोते हुए कहा, "आप चुनाव के लिए इतनी घटिया हरकत करेंगे। कैसे बुजुर्ग व्यक्ति को गालियां देने पर उतर आएंगे। इस देश की राजनीति इतने घटिया स्तर पर गिर सकती है, यह मैं सोच नहीं सकती। रमेश बिधूड़ी खुद दक्षिणी दिल्ली से 10 साल सांसद रहे, वे बताएं कि उन्होंने कालकाजी में लोगों के लिए क्या काम किया। वह अपना काम गिनवाएं। अपने काम पर वोट मांगे। मेरे बुजुर्ग पिता को गालियां देकर वोट मांग रहे हैं वो।"

ट्विटर पोस्ट

आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की

बयान

रमेश बिधूड़ी ने क्या दिया था बयान?

दक्षिण दिल्ली से पूर्व सांसद रहे बिधूड़ी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वह आतिशी के खिलाफ विवादित बयान देते नजर आ रहे हैं। बिधूड़ी ने कहा कि आतिशी मार्लेना से सिंह बन गई हैं। पहले अरविंद केजरीवाल ने अपने बच्चों की कसम खाई थी कि कांग्रेस के साथ नहीं जाऊंगा। अब आतिशी ने अपना बाप बदल दिया। मार्लेना से सिंह हो गई। यह इनका चरित्र है।