दिल्ली: भाजपा के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने महिलाओं को बांटे रुपये, केजरीवाल ने देशद्रोही बताया
दिल्ली के विधानसभा चुनाव से पहले महिलाओं की आर्थिक मदद को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच टकराव शुरू हो गया है। AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुनाव जीतने के बाद महिलाओं को 2,100 रुपये प्रतिमाह देने का ऐलान किया है, वहीं भाजपा के पूर्व सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने बुधवार को 11-11 सौ रुपये बांट भी दिए। महिलाओं को रुपये बांटने को लेकर AAP ने भाजपा नेता को निशाने पर लिया है।
लाडली योजना के तहत बांट रहे पैसे
प्रवेश वर्मा के आवास के बाहर बुधवार को काफी संख्या में महिलाएं नकद रुपये लेने पहुंची थीं। यहां शिविर लगाया गया था। महिलाओं के आवास से बाहर निकलने पर उन्हें मीडिया ने घेर लिया और सवाल पूछे। महिलाओं ने दिखाया कि उनको 'लाडली योजना' के तहत 1,100 रुपये की मदद की गई है। महिलाओं ने बताया कि पूर्व सांसद ने अगले महीने से बैंक खाते में 2,500 रुपये भेजने का वादा किया है।
आम आदमी पार्टी ने महिलाओं को पैसे बांटने पर घेरा
प्रवेश वर्मा ने दी सफाई
पैसे बांटने की बात पर पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल समेत AAP नेता ने प्रवेश वर्मा को घेरा तो उन्होंने प्रेस में आकर सफाई दी है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्वाभिमान नाम की संस्था की ओर से उन्होंने महिलाओं की मदद की है, जिसकी स्थापना उनके पिता ने 25 साल पहले की थी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र की महिलाओं ने उनको अपनी समस्या बताई थी, जिसके बाद उन्होंने संस्था की ओर से उनकी मदद करने का निर्णय लिया।
केजरीवाल ने साधा निशाना, देशद्रोही बताया
केजरीवाल ने भाजपा नेता के इस कदम पर सवाल उठाते हुए एक के बाद एक 10 ट्वीट किए हैं। उन्होंने लिखा, 'ये लोग हर वोटर को 1,100 रुपये दे रहे हैं और कह रहे हैं कि उनकी पार्टी को वोट देना। ये आप ज़रूरतमंदों की मदद कर रहे हो या खुलेआम वोट ख़रीद रहे हो? आपके पिताजी को आज शर्म आ रही होगी आप जैसे देशद्रोही बेटे पर।' उन्होंने लिखा, 'ये लोग चुनाव नहीं लड़ते, बस बेईमानी करते हैं।'
सौरभ भारद्वाज ने उठाए सवाल
सुनिए, प्रवेश वर्मा ने क्या कहा
नई दिल्ली से चुनाव लड़ सकते हैं प्रवेश वर्मा
प्रवेश वर्मा पश्चिमी दिल्ली से 2014 और 2019 में लोकसभा चुनाव जीते थे। लोकसभा चुनाव 2024 में इनको टिकट नहीं दिया गया था। संभावना है कि वर्मा दिल्ली विधानसभा चुनाव नई दिल्ली सीट से लड़ेंगे। इस सीट से मैदान में केजरीवाल खड़े हैं।