
दिल्ली: भाजपा के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने महिलाओं को बांटे रुपये, केजरीवाल ने देशद्रोही बताया
क्या है खबर?
दिल्ली के विधानसभा चुनाव से पहले महिलाओं की आर्थिक मदद को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच टकराव शुरू हो गया है।
AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुनाव जीतने के बाद महिलाओं को 2,100 रुपये प्रतिमाह देने का ऐलान किया है, वहीं भाजपा के पूर्व सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने बुधवार को 11-11 सौ रुपये बांट भी दिए।
महिलाओं को रुपये बांटने को लेकर AAP ने भाजपा नेता को निशाने पर लिया है।
नकद
लाडली योजना के तहत बांट रहे पैसे
प्रवेश वर्मा के आवास के बाहर बुधवार को काफी संख्या में महिलाएं नकद रुपये लेने पहुंची थीं। यहां शिविर लगाया गया था।
महिलाओं के आवास से बाहर निकलने पर उन्हें मीडिया ने घेर लिया और सवाल पूछे। महिलाओं ने दिखाया कि उनको 'लाडली योजना' के तहत 1,100 रुपये की मदद की गई है।
महिलाओं ने बताया कि पूर्व सांसद ने अगले महीने से बैंक खाते में 2,500 रुपये भेजने का वादा किया है।
ट्विटर पोस्ट
आम आदमी पार्टी ने महिलाओं को पैसे बांटने पर घेरा
.@ECISVEEP और जांच एजेंसियों को प्रवेश वर्मा और BJP के ख़िलाफ़ एक्शन लेने के लिए और कितने सबूत चाहिए❓ pic.twitter.com/rAPsiw8No2
— AAP (@AamAadmiParty) December 25, 2024
निशाना
प्रवेश वर्मा ने दी सफाई
पैसे बांटने की बात पर पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल समेत AAP नेता ने प्रवेश वर्मा को घेरा तो उन्होंने प्रेस में आकर सफाई दी है।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्वाभिमान नाम की संस्था की ओर से उन्होंने महिलाओं की मदद की है, जिसकी स्थापना उनके पिता ने 25 साल पहले की थी।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र की महिलाओं ने उनको अपनी समस्या बताई थी, जिसके बाद उन्होंने संस्था की ओर से उनकी मदद करने का निर्णय लिया।
सवाल
केजरीवाल ने साधा निशाना, देशद्रोही बताया
केजरीवाल ने भाजपा नेता के इस कदम पर सवाल उठाते हुए एक के बाद एक 10 ट्वीट किए हैं। उन्होंने लिखा, 'ये लोग हर वोटर को 1,100 रुपये दे रहे हैं और कह रहे हैं कि उनकी पार्टी को वोट देना। ये आप ज़रूरतमंदों की मदद कर रहे हो या खुलेआम वोट ख़रीद रहे हो? आपके पिताजी को आज शर्म आ रही होगी आप जैसे देशद्रोही बेटे पर।'
उन्होंने लिखा, 'ये लोग चुनाव नहीं लड़ते, बस बेईमानी करते हैं।'
ट्विटर पोस्ट
सौरभ भारद्वाज ने उठाए सवाल
प्रवेश वर्मा के झूठ को @Saurabh_MLAgk ने कर दिया बेनकाब👇
— AAP (@AamAadmiParty) December 25, 2024
♦️ प्रवेश वर्मा के आवास पर पैसा कोई संस्था नहीं बल्कि BJP बांट रही थी
♦️ प्रवेश वर्मा ने जिसे तथाकथित संस्था बताया, वह कहीं रजिडटर्ड ही नहीं
♦️ अगर वह संस्था है भी तो क्या उसके प्रचार में प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और… pic.twitter.com/ogPoqWP1IR
ट्विटर पोस्ट
सुनिए, प्रवेश वर्मा ने क्या कहा
VIDEO | BJP leader Parvesh Verma (@p_sahibsingh) responds to AAP's allegation of him distributing cash, he says, "Yesterday I saw a tweet of former Delhi CM Arvind Kejriwal and today I saw the press conference of Delhi Atishi. I am seeing that they are having a worry about New… pic.twitter.com/QlPIZCrboF
— Press Trust of India (@PTI_News) December 25, 2024
जानकारी
नई दिल्ली से चुनाव लड़ सकते हैं प्रवेश वर्मा
प्रवेश वर्मा पश्चिमी दिल्ली से 2014 और 2019 में लोकसभा चुनाव जीते थे। लोकसभा चुनाव 2024 में इनको टिकट नहीं दिया गया था। संभावना है कि वर्मा दिल्ली विधानसभा चुनाव नई दिल्ली सीट से लड़ेंगे। इस सीट से मैदान में केजरीवाल खड़े हैं।