दिल्ली विधानसभा चुनाव: मतदान के दौरान नियम की उड़ी धज्जियां, मोबाइल लेकर दबाया EVM का बटन
क्या है खबर?
दिल्ली विधानसभा चुनाव का मतदान संपन्न हो गया है। मतदान के दौरान कई इलाकों में फर्जी वोटिंग और नियमों के उल्लंघन की खबर सामने आई है।
ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक मतदाता मोबाइल के साथ अपने मतदान को पोलिंग बूथ पर रिकॉर्ड करते दिख रहा है।
वीडियो को एक्स पर एसके सिंह नाम के यूजर ने साझा किया है। उन्होंने लिखा, 'दिल्ली विधानसभा चुनाव में दिल्ली के मतदाता आपदा'
आपत्ति
भाजपा को वोट करते रिकॉर्ड की वीडियो
वीडियो नई दिल्ली पोलिंग बूथ का लग रहा है क्योंकि इसमें मतदाता जिस इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) में वोट दे रहा है, उसमें अरविंद केजरीवाल, प्रवेश वर्मा, संदीप दीक्षित सरीखे उम्मीदवारों की सूची है।
वीडियो में मतदाता केजरीवाल को अपनी 'बीच की उंगली' दिखाते हुए भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के सामने का EVM बटन दबाते दिख रहा है।
कमेंट पर लोगों ने वीडियो पर आपत्ति जताते हुए चुनाव आयोग को टैग किया है। हालांकि, न्यूजबाइट्स वीडियो की पुष्टि नहीं करता।
ट्विटर पोस्ट
सोशल मीडिया पर सामने आया वीडियो
Delhi Voters in #DelhiElection2025 for AAP Da #Vote4Jhadu ❎ pic.twitter.com/lSqQ5I5Q3m
— S.K.Singh 🇮🇳 (@Sanjayuk07) February 5, 2025