Page Loader
दिल्ली में AAP-कांग्रेस की लड़ाई से नुकसान, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुला ने कसा तंज 
दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम पर उमर अब्दुल्ला का तंज

दिल्ली में AAP-कांग्रेस की लड़ाई से नुकसान, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुला ने कसा तंज 

लेखन गजेंद्र
Feb 08, 2025
09:55 am

क्या है खबर?

दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम आने शुरू हो गए हैं और शुरूआती रूझान में भाजपा की सरकार बनती दिख रही है। दिल्ली की कई ऐसी सीट हैं, जिस पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) एक-दूसरे के नुकसान पहुंचाते हुए भाजपा की मदद करती दिख रही है। इस पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला खासे नाराज दिख रहे हैं। INDIA गठबंधन में शामिल जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (JKNC) के नेता ने एक्स पर लिखा, 'और लड़ो आपस में।'

ट्विटर पोस्ट

उमर अब्दुल्ला का ट्वीट

चुनाव परिणाम

दिल्ली में कैसा है मुकाबला?

दिल्ली में शुरूआती रूझानों में दिख रहा है कि भाजपा इस बार सरकार बना लेगी। भाजपा 44 और AAP 25 पर बढ़त बनाए हुए हैं और एक सीट पर कांग्रेस आगे चल रही है। अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री आतिशी और मनीष सिसोदिया भी अपनी सीटों पर पीछे चल रहे हैं। मुस्लिम बहुल इलाकों में AAP और कांग्रेस के अलावा असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी भी नुकसान पहुंचा रही है, जिसका फायदा भाजपा को मिलता दिख रहा है।