Page Loader
अरविंद केजरीवाल का भाजपा पर आरोप, बोले- पुजारी और ग्रंथी योजना के बाद मिल रही गालियां
अरविंद केजरीवाल का भाजपा पर आरोप

अरविंद केजरीवाल का भाजपा पर आरोप, बोले- पुजारी और ग्रंथी योजना के बाद मिल रही गालियां

लेखन गजेंद्र
Dec 31, 2024
12:29 pm

क्या है खबर?

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा नेताओं पर गंदी गालियां देने का आरोप लगाया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'भाजपा वाले मुझे कल से गंदी-गंदी गालियां दे रहे हैं, जब से पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना की घोषणा हुई है। मेरा उनसे प्रश्न है- क्या मुझे गाली देने से देश का फ़ायदा होगा? आपकी 20 राज्यों में सरकारें हैं। गुजरात में तो आपकी 30 साल से सरकार है।'

आरोप

आगे क्या बोले केजरीवाल?

केजरीवाल ने आगे लिखा, 'अभी तक आपने वहां पुजारियों और ग्रंथियों का सम्मान क्यों नहीं किया? चलो अब ही कर दो? मैंने अब सबको रास्ता दिखा दिया है। मुझे गाली देने की बजाय आप अपने 20 राज्यों में इसे लागू करो ना, तब तो सबका फायदा होगा? मुझे गालियां क्यों देते हो?' बता दें, केजरीवाल ने दिल्ली में पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना लागू की है, जिसके तहत मंदिर के पुजारियों और गुरुद्वारे के ग्रंथियों को 18,000 रुपये धनराशि प्रतिमाह दी जाएगी।

ट्विटर पोस्ट

अरविंद केजरीवाल ने दी जानकारी

जानकारी

आज से शुरू होगा पंजीकरण

पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना के तहत मंगलवार से पंजीकरण शुरू होगा। केजरीवाल अपनी पत्नी के साथ कनॉट प्लेस हनुमान मंदिर पर पुजारियों का पंजीकरण कर इसकी शुरूआत करेंगे। मुख्यमंत्री आतिशी करोल बाग स्थित गुरुद्वारे पर पंजीकरण करेंगी। केजरीवाल चुनाव जीतने के बाद योजना लागू करेंगे।