
दिल्ली: केजरीवाल की पत्नी से मिलने उनके घर पहुंचे AAP विधायक, बोले- इस्तीफा न दें
क्या है खबर?
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के शराब नीति मामले में जेल जाने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों ने मंगलवार को मुख्यमंत्री की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की।
आज तक के मुताबिक, करीब 55 विधायकों के साथ 6 मंत्री केजरीवाल के आवास पर पहुंचे। विधायकों ने उनकी पत्नी से कहा कि केजरीवाल इस्तीफा न दें और जेल से ही सरकार चलाएं।
विधायकों ने कहा कि दिल्ली की 2 करोड़ जनता उनके साथ खड़ी है।
मुलाकात
सुनीता को मुख्यमंत्री बनाए जाने के लग रहे थे कयास
केजरीवाल के जेल जाने के बाद उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल प्रमुख तौर पर उभरकर सामने आई हैं। उन्होंने न केवल केजरीवाल के संदेश को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पढ़ा, बल्कि रामलीला मैदान में हुई विपक्षी पार्टियों के INDIA गठबंधन की महारैली में भी भाषण दिया।
विधायकों की मुलाकात से पहले यह कयास लगाए जा रहे थे कि वे सुनीता को मुख्यमंत्री बनने के लिए आग्रह कर सकते हैं।
भाजपा ने भी कुछ ऐसे ही आरोप लगाए थे।
ट्विटर पोस्ट
देखिए कौन-कौन मिलने पहुंचा
सुनीता केजरीवाल से मुलाक़ात के लिए पहुंचने का सिलसिला शुरू।
— Amit Pandey (@amitpandaynews) April 2, 2024
इस बैठक में दिल्ली सरकार के सभी मंत्री भी मौजूद -
आतिशी
सौरभ भारद्वाज
गोपाल राय
इमरान हुसैन
राज कुमार आनंद
कैलाश गहलोत pic.twitter.com/ZlDve6fDOL