दिल्ली: AAP विधायक का दावा, पार्टी तोड़ने के लिए करोड़ों रुपये की पेशकश की गई
क्या है खबर?
दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के गिरफ्तार होने के बाद उनकी सरकार गिराने के आरोप-प्रत्यारोप के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक ऋतुराज झा ने नया खुलासा किया है।
झा ने दिल्ली विधानसभा में सोमवार को बताया कि वह रामलीला मैदान की महारैली के बाद रविवार को बवाना के दरियापुर में शादी में गए थे, वहां उनको 3-4 लोग मिले और उन्हें बताया कि दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगने वाला है, दिल्ली में कुछ नहीं मिलने वाला।
खुलासा
आगे क्या बोले APP विधायक
किराड़ी से AAP विधायक झा ने आगे कहा, "उन्होंने मुझसे कहा कि आप मान जाओ, आप अपने साथ 10 विधायकों को तोड़कर ले आओ, सबको 25-25 करोड़ रुपये देंगे और आपको मंत्री पद देंगे, जब भाजपा अपनी सरकार बनाएगी। हमारे माध्यम से बात करो और हमें रिपोर्ट दो। कई हमारे संपर्क में हैं।"
विधायक ने कहा, "मुझे सुबह 9:14 बजे +92 3477 355 013 से फोन आया और कहा कि किसी को बताया तो आपके साथ ठीक नहीं होगा।"
ट्विटर पोस्ट
सुनिए, विधानसभा में क्या बोले AAP विधायक
‼️ मैं Number दूंगा, Proof दूंगा, BJP का Operation Lotus फिर हुआ Expose‼️
— AAP (@AamAadmiParty) April 1, 2024
अभी तक तो केवल सुन रहे थे कि राष्ट्रपति शासन लगा देंगे, कल मैं शादी में गया, मुझे side में आने को कहा, बैठे और 3–4 लोग बोले
आपको बहुत समय से समझाने की कोशिश कर रहे हैं, दिल्ली में कुछ मिलने नहीं वाला, आप… pic.twitter.com/1oypndUvQ7