
अविश्वास प्रस्ताव पर बहस की तारीख 31 जुलाई को तय होगी, प्रधानमंत्री मोदी रहेंगे मौजूद
क्या है खबर?
लोकसभा में विपक्षी पार्टियों द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के लिए सोमवार 31 जुलाई को तारीख तय की जाएगी। बहस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार 1 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र दौरे पर रहेंगे। इसलिए बहस की तारीख इसके बाद की तय की जाएगी।
बताया जा रहा है कि अविश्वास प्रस्ताव पर संभवतः बुधवार और गुरुवार को चर्चा, जवाब और मतदान हो सकता है।
अविश्वास प्रस्ताव
कमजोर होने के बाद भी विपक्ष का क्या है इरादा?
जानकारी के मुताबिक, 543 सदस्यीय लोकसभा में 5 सीटें खाली हैं, जिससे बहुमत का आंकड़ा घटकर 270 है। केंद्र इससे घबरा नहीं रही क्योंकि भाजपा के पास स्पीकर समेत 301 सीटें हैं, जो बहुमत से ज्यादा है। NDA के साथ आने पर आंकड़ा 331 पहुंच गया है।
विपक्ष के पास कम संख्या है, जिससे प्रस्ताव पारित नहीं होगा, लेकिन विपक्षी नेताओं का कहना है कि उनके एकमात्र उद्देश्य प्रधानमंत्री मोदी को मणिपुर मुद्दे पर बोलने के लिए प्रेरित करना है।