
अध्यक्ष चुनने के लिए कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक आज, खड़गे और वासनिक का नाम सबसे आगे
क्या है खबर?
पार्टी का अगला अध्यक्ष चुनने के लिए आज कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक होगी।
अगर कार्यसमिति में किसी नेता के नाम पर सहमति बनती है तो उसे अध्यक्ष चुन लिया जाएगा।
अगर ऐसा नहीं होता है तो नेताओं का एक समूह बनाया जाएगा, जो अगले कांग्रेस अध्यक्ष को चुनेगा।
कार्यसमिति की बैठक से पहले राहुल गांधी ने कांग्रेस के सभी मुख्यमंत्रियों, राज्य प्रमुखों, सांसदों और पदाधिकारियों से अध्यक्ष चुनने की प्रक्रिया में शामिल होने को कहा था।
कांग्रेस अध्यक्ष
खड़गे और वासनिक का नाम सबसे आगे
राहुल के इस कदम को इस तरह भी देखा जा रहा है कि वह नहीं चाहते कि कार्यसमिति में सालों से जमे बैठे पार्टी के वरिष्ठ नेता सिर्फ अपनी मर्जी का नाम आगे बढ़ा दें।
कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर मल्लिकार्जुन खड़गे और मुकुल वासनिक का नाम आगे चल रहा है, लेकिन अभी किसी एक नाम को लेकर निश्चित तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता।
बैठक के बाद ही नए अध्यक्ष के नाम पर फैसला हो पाएगा।
बैठक
पार्टी में मतभेदों के बीच हो रही बैठक
कार्यसमिति की यह बैठक उस समय हो रही है जब जम्मू-कश्मीर मुद्दे पर पार्टी के नेताओं के विचारों में मतभेद खुलकर सामने आ रहा है।
इसके अलावा पार्टी के वरिष्ठ और युवा नेताओं के बीच भी मतभेद की खबरें लगातार आती रही हैं।
पार्टी में उठ रहे मतभेदों के चलते शुक्रवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने सोनिया गांधी से मुलाकात की।
राहुल के इस्तीफा देने के बाद पार्टी नेताओं की सोनिया से यह पहली मुलाकात थी।
कार्यसमिति की बैठक
किसी नाम को लेकर सहमति नहीं
सूत्रों के मुताबिक, अध्यक्ष पद की रेस में खड़गे और वासनिक का नाम आगे है, लेकिन उनके नाम पर कार्यसमिति के कई सदस्यों की सहमति नहीं है।
कार्यसमिति के तीन सदस्यों ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि वरिष्ठ नेताओं के लिए उनके नाम को आगे बढ़ाना आसान नहीं होने वाला है।
खड़गे पिछली लोकसभा में कांग्रेस के नेता थे, जबकि वासनिक संगठन का काम करते हुए यहां तक पहुंचे हैं।
वह NSUI और युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके हैं।
इस्तीफा
लोकसभा चुनाव के बाद राहुल ने दिया था इस्तीफा
लोकसभा चुनावों में करारी हार के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था।
हालांकि, पार्टी ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया और लगातार उन्हें मनाने की कोशिशें की जाती रही।
राहुल अपनी बात पर अड़े रहे और उन्होंने कहा कि पार्टी का अगला अध्यक्ष गांधी परिवार से बाहर का होना चाहिए।
इसके बाद कई नेताओं ने प्रियंका गांधी को अध्यक्ष बनाने की मांग की थी।
कांग्रेस अध्यक्ष
दो दशक में पहली बार होगा गांधी परिवार से बाहर का अध्यक्ष
अगर खड़गे या वासनिक कांग्रेस के अगले अध्यक्ष बनते हैं तो वो पिछले 2 दशक में पार्टी अध्यक्ष बनने वाले गांधी परिवार से बाहर के पहले नेता होंगे।
1998 में सोनिया गांधी कांग्रेस अध्यक्ष बनीं थीं और 2017 तक इस पद पर रहीं।
उनके नाम सबसे अधिक समय तक कांग्रेस अध्यक्ष बने रहने का रिकॉर्ड है।
इसके बाद 2017 में उनके बेटे राहुल ने पार्टी की कमान संभाली और 2019 में लोकसभा चुनाव में हार के बाद इस्तीफा दे दिया।