जम्मू-कश्मीर: अस्पताल में भर्ती हुए पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला, कोरोना से हैं संक्रमित

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला को शनिवार को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उनके गत दिनों कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी और उसके बाद से वह होम आइसोलेशन में थे। शुक्रवार शाम को उनकी तबीयत में सुधार नहीं होने पर चिकित्सकों की सलाह पर उन्हें श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां चिकित्सकों की एक टीम उसके स्वास्थ्य पर नजरें बनाए हुए हैं।
बता दें कि पिछले महीने फारुक अब्दुल्ला की तबीयत नासाज चल रही थी। इसके बाद 30 मार्च को उनकी कोरोना वायरस की जांच की गई थी। इसमें उनके संक्रमण की पुष्टि हुई थी। उसके बाद उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया था। उस दौरान उनके बेटे और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर उनके संपर्क में आए लोगों से अपने कोरोना संक्रमण की जांच कराने और बेहतर उपचार लेने के अपील की थी।
फारुक अब्दुल्ला गत 2 मार्च को वैक्सीनेशन अभियान के तहत वैक्सीन की पहली खुराक लगवा ली थी। इसके ठीम 28 दिन बाद उनके कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। ऐसे में वह दूसरी खुराक नहीं पाए। उनकी सेहत पर विशेष नजर रखी जा रही है।
बता दें कि फारूक अब्दुल्ला के अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी उनके बेटे उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर दी है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'मेरे पिता की बेहतर निगरानी के लिए डॉक्टरों की सलाह के आधार पर उन्हें श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमारा परिवार आप सभी के सपोर्ट समर्थन प्रार्थना के लिए आभारी है।' इस दौरान उन्होंने लोगों से अपने पिता के जल्द से जल्द ठीक होने के दुआ करने की भी अपील की है।
बता दें फारूक अब्दुल्ला के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर उनकी अच्छी सेहत और जल्द स्वस्थ होने की कामना की थी। 83 साल के फारूक अब्दुल्ला देश के सबसे वरिष्ठ नेताओं में गिने जाते हैं। मौजूदा समय में वह श्रीनगर से लोकसभा के सांसद हैं। वह जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री रहने के साथ केंद्र सरकार में मंत्री भी रहे हैं। उनकी पार्टी NDA और UPA दोनों गठबंधनों में रह चुकी है।