मेघालय: कॉनराड संगमा को UDP और PDF का भी समर्थन मिला
क्या है खबर?
मेघालय विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) के नेतृत्व वाले गठबंधन को यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (UDP) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट (PDF) ने भी अपना समर्थन दिया है।
दोनों बड़ी पार्टियों के समर्थन से NPP प्रमुख कॉनराड संगमा के पास कुल विधायकों की संख्या अब 45 हो गई है।
दो निर्दलीय विधायकों के अलावा दो-दो विधायकों के साथ भाजपा और HSPDP ने पहले ही NPP को अपना समर्थन पत्र सौंप दिया था।
समर्थन
पिछली सरकार में भी NPP की सहयोगी थीं दोनों पार्टियां
बता दें कि 27 फरवरी, 2023 को हुए विधानसभा चुनाव में NPP ने सबसे अधिक 26 सीटें जीती हैं। इसके अलावा UDP ने 11 और PDF ने दो सीटें जीती हैं। दोनों पार्टियों के प्रमुख ने कॉनराड संगमा को अपना समर्थन पत्र सौंपा।
UDP और PDF पिछली मेघालय डेमोक्रेटिक एलायंस (MDA) सरकार में NPP की सहयोगी रह चुकी हैं। उस समय भी मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा थे और उनकी पार्टी ने अधिक सीटें जीती थीं।