राहुल के इस्तीफे के बाद नए अध्यक्ष की तलाश शुरू, अगले हफ्ते कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक
राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद खाली हुई कांग्रेस अध्यक्ष पद की कुर्सी के लिए नए चेहरे की तलाश शुरू हो गई है। गुरुवार को पार्टी ने फैसला लिया है कि अगले हफ्ते कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें नए अध्यक्ष के नाम पर विचार होगा। इससे पहले सोनिया गांधी ने पार्टी नेताओं को यह संदेश दे दिया था कि वह नया अध्यक्ष बनाए जाने की प्रक्रिया से दूर रहेंगी। आइये, इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
राहुल के इस्तीफे के बाद से जारी है बैठकों का दौर
कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने राहुल के इस्तीफे की सार्वजनिक घोषणा के बाद कई अनौपचारिक बैठकें की हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, गुलाम नबी आजाद, मोतीलाल वोरा और आनंद शर्मा ने संसद में आजाद के चैंबर में बैठक की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई नेताओं ने कांग्रेस संसदीय समिति की नेता सोनिया गांधी से भी मुलाकात की थी, जिसमें सोनिया ने नए अध्यक्ष की तलाश से खुद को दूर रखने की बात कही थी।
10 जुलाई को हो सकती है कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक
माना जा रहा है कि कांग्रेस कार्यसमिति की यह बैठक 10 जुलाई को हो सकती है। हालांकि, अभी तक किसी कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए किसी भी उम्मीदवार का नाम पुख्ता तौर पर सामने नहीं आया है। इंडियन एक्सप्रेस ने एक कांग्रेस नेता के हवाले से लिखा है कि मल्लिकार्जुन खड़गे को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जा सकता है। हालांकि, दूसरे नेता ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ महासचिव करेंगे। उन्होंने कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने की संभावना से इनकार किया।
राहुल गांधी ने पत्र लिखकर सार्वजनिक किया था इस्तीफा
राहुल गांधी ने लोकसभा चुनावों के नतीजे सामने आने के बाद ही अपने इस्तीफे की पेशकश की थी, लेकिन कार्यसमिति ने इस पेशकश को खारिज कर दिया था। पार्टी कार्यकर्ता और नेता लगातार राहुल से पद पर बने रहने की मांग कर रहे थे। राहुल ने कई मौकों पर कहा कि वह अपने फैसले पर अडिग हैं और पार्टी को नया अध्यक्ष चुन लेना चाहिए। 3 जुलाई को राहुल ने अपना इस्तीफा सार्वजनिक करते हुए एक पत्र लिखा था।
राहुल के पत्र की कुछ बड़ी बातें
राहुल ने पत्र में लिखा कि वो चुनावों में हार की जिम्मेदारी लेते हैं और पार्टी के बेहतर भविष्य के लिए इस्तीफा दे रहे हैं। पार्टी के पुनर्निमाण के लिए कड़े फैसले लेने की जरूरत है। पार्टी अध्यक्ष होने के नाते खुद को बचाकर दूसरों को जिम्मेदार ठहराना गलत होगा। कांग्रेस कार्यसमिति नए अध्यक्ष की तलाश शुरू करें। राहुल ने लिखा कि उनका संघर्ष कभी भी राजनीतिक सत्ता के लिए साधारण लड़ाई नहीं रहा।
प्रियंका ने किया राहुल का समर्थन
प्रियंका गांधी ने राहुल द्वारा कांग्रेस पद से इस्तीफा देने के फैसले का समर्थन किया है। राहुल के इस्तीफे के बाद प्रियंका ने ट्विटर पर लिखा, 'बहुत कम लोगों में आपने जो किया वो करने की हिम्मत होती है। आपके फैसले का सम्मान करती हूं।'