कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री को लेकर प्रधानमंत्री को घेरा, भ्रष्टाचार का आरोप लगाया
भाजपा द्वारा मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में मोहन यादव के नाम की घोषणा करते ही कांग्रेस ने उनके ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर हमला शुरू कर दिया है। मंगलवार को पार्टी के संचार प्रभारी जयराम रमेश ने एक्स पर लिखा, 'चुनाव परिणाम के 8 दिन बाद भाजपा ने मध्य प्रदेश के लिए मुख्यमंत्री चुना भी तो एक ऐसे व्यक्ति को जिस पर उज्जैन मास्टरप्लान में बडे़ पैमाने पर हेरफेर करने समेत कई गंभीर आरोप हैं।'
जयराम ने पूछा- क्या यह है मध्य प्रदेश के लिए मोदी की गारंटी?
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने आगे लिखा, 'सिंहस्थ के लिए रिजर्व 872 एकड़ जमीन में से उनकी (यादव) जमीन को लैंड यूज बदलकर अलग किया गया। इनके कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हैं, जिनमें यह गाली देते, धमकी देते और आपत्तिजनक बयान देते हुए दिख रहे हैं। क्या यह है मध्य प्रदेश के लिए मोदी की गारंटी?' उन्होंने इस संबंध में जून, 2013 में प्रकाशित दैनिक भास्कर अखबार की एक खबर को भी एक्स पर साझा किया है।