कांग्रेस ने साझा किया प्रधानमंत्री मोदी के संसद में राहुल गांधी की मिमिक्री करने का वीडियो
कांग्रेस ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री पर हो रही आलोचना का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो साझा किया है। कांग्रेस के संचार प्रभारी जयराम रमेश ने एक्स पर मोदी का वीडियो साझा कर लिखा, 'मिमिक्री का मुद्दा उठाकर 142 सांसदों के निलंबन से ध्यान भटकाने के अंधाधुंध प्रयास हो रहे हैं। संसद के इतिहास में आज तक कभी भी इतने बड़े पैमाने पर सांसदों का निलंबन नहीं हुआ है।'
प्रधानमंत्री ने लोकसभा में किसकी की थी मिमिक्री?
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने लिखा, 'मिमिक्री की बात करने वाले जरा याद करें कि किसने किसकी मिमिक्री की थी और वह भी लोकसभा में?' बता दें, जो वीडियो कांग्रेस नेता ने साझा किया है वह 2018 के मानसून सत्र का है। वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी सदन में राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए अपने हाथों से इशारा कर रहे हैं। मोदी ने राहुल की आंख मारने वाली वीडियो जारी होने के जवाब में यह मिमिक्री की थी।
क्या है मिमिक्री विवाद?
विपक्षी सांसदों ने मंगलवार को लोकसभा और राज्यसभा से 141 सांसदों के निलंबन को लेकर संसद के मकर द्वार पर धरना दिया था। इस दौरान TMC के सांसद कल्याण बनर्जी उपराष्ट्रपति की मिमिक्री करते देखे गए, जिसका वीडियो वायरल हो गया। मिमिक्री का वीडियो बनाने पर राहुल गांधी की भी आलोचना हो रही है। मिमिक्री को लेकर बनर्जी ने सफाई भी दी है। मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धनखड़ को फोन किया और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने निराशा जताई।