Page Loader
उपराष्ट्रपति को कांग्रेस का जवाब, शेयर किया नेता विपक्ष का माइक बंद किए जाने का वीडियो
माइक बंद करने के मामले में कांग्रेस ने उपराष्ट्रपति के दावे पर वीडियो जारी किया (तस्वीर: ट्विटर/@VPIndia)

उपराष्ट्रपति को कांग्रेस का जवाब, शेयर किया नेता विपक्ष का माइक बंद किए जाने का वीडियो

लेखन गजेंद्र
Mar 13, 2023
11:23 am

क्या है खबर?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा संसद में विपक्षी नेताओं के माइक बंद करने के आरोप पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के बयान के बाद कांग्रेस ने दावे और हकीकत का एक वीडियो जारी किया है। वीडियो को महिला कांग्रेस की अध्यक्ष नेट्टा डिसूजा ने शेयर किया। इसमें उपराष्ट्रपति बता रहे हैं कि आज तक संसद में कभी माइक बंद नहीं हुआ, वहीं दूसरे हिस्से में नेता विपक्ष अधीर रंजन चौधरी का संसद में बोलते वक्त माइक बंद होते दिखाया गया है।

विवाद

क्या है मामला?

राहुल गांधी ने ब्रिटेन की यात्रा पर लंदन स्थित संसद परिषद में माइक्रोफोन के इस्तेमाल को लेकर भारतीय संसद का उदाहरण दिया था और कहा था कि भारत की संसद में बोलते समय विपक्षी नेताओं के माइक बंद कर दिए जाते हैं। इस बयान पर मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा था कि इससे बड़ा कोई झूठ नहीं हो सकता और यह संभव नहीं है।

ट्विटर पोस्ट

कांग्रेस ने दावे और हकीकत के वीडियो में बताई 'संसद की सच्चाई'