उपराष्ट्रपति को कांग्रेस का जवाब, शेयर किया नेता विपक्ष का माइक बंद किए जाने का वीडियो
क्या है खबर?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा संसद में विपक्षी नेताओं के माइक बंद करने के आरोप पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के बयान के बाद कांग्रेस ने दावे और हकीकत का एक वीडियो जारी किया है।
वीडियो को महिला कांग्रेस की अध्यक्ष नेट्टा डिसूजा ने शेयर किया।
इसमें उपराष्ट्रपति बता रहे हैं कि आज तक संसद में कभी माइक बंद नहीं हुआ, वहीं दूसरे हिस्से में नेता विपक्ष अधीर रंजन चौधरी का संसद में बोलते वक्त माइक बंद होते दिखाया गया है।
विवाद
क्या है मामला?
राहुल गांधी ने ब्रिटेन की यात्रा पर लंदन स्थित संसद परिषद में माइक्रोफोन के इस्तेमाल को लेकर भारतीय संसद का उदाहरण दिया था और कहा था कि भारत की संसद में बोलते समय विपक्षी नेताओं के माइक बंद कर दिए जाते हैं।
इस बयान पर मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा था कि इससे बड़ा कोई झूठ नहीं हो सकता और यह संभव नहीं है।
ट्विटर पोस्ट
कांग्रेस ने दावे और हकीकत के वीडियो में बताई 'संसद की सच्चाई'
धनकड़ साहब संवैधानिक पद की गरिमा के साथ ना न्याय कर पाए थे और ना कर पा रहे हैं।
— Netta D'Souza (@dnetta) March 13, 2023
विपक्ष के नेताओं का संसद में माइक ऑफ करने का दावा, जिसकी आप खिल्ली उड़ा रहे हैं गलत नहीं है, सच सामने है।
उच्च संवैधानिक पद पर रहकर किसी पार्टी का प्रचारक बने रहना आपको शोभा नहीं देता।#Parliament pic.twitter.com/d0ZQLOaYAM