कांग्रेस ने जारी किया ऑडियो टेप, 'मनोहर पर्रिकर के बेडरूम में हैं राफेल डील की फाइलें'
राफेल मामले को लेकर कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर रही है। आज कांग्रेस ने एक ऑडियो टेप जारी कर इस मामले में बड़ा दावा किया है। कांग्रेस ने कहा कि इस टेप में गोवा के मंत्री विश्वजीत पी राणे किसी अज्ञात शख्स से बात कर रहे हैं। राणे उस अज्ञात शख्स को बता रहे हैं कि कैबिनेट बैठक में मनोहर पार्रिकर ने कहा कि राफेल डील की फाइलें उनके बेडरूम में हैं और उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।
यहां सुनिये कांग्रेस द्वारा जारी ऑडियो टेप
ऑडियो टेप की पुष्टि नहीं
इस ऑडियो में सुना जा सकता है, "मुख्यमंत्री ने बड़ा महत्वपूर्ण बयान दिया है कि राफेल पर पूरी जानकारी उनके बेडरूम में है।" यह सुनकर सामने वाला व्यक्ति पूछता है, सच में? इस पर पहला व्यक्ति कहता है कि आप इस बात को कैबिनेट की बैठक में शामिल किसी भी व्यक्ति से पूछ सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर फाइल उनके फ्लैट पर है। हम इस ऑडियो टेप की सत्यता की पुष्टि नहीं कर रहे हैं।
विश्वजीत पी राणे की प्रतिक्रिया
कांग्रेस द्वारा जारी किए गए इस ऑडियो पर विश्वजीत का बयान आय़ा है। उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आये हैं इसलिए उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह उनकी आवाज नहीं है और इस मामले की जांच होनी चाहिए।
राफेल डील में बड़ा गड़बड़झाला- कांग्रेस
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मनोहर पर्रिकर के पास राफेल से जुड़ी कौन सी फाइलों का राज है। उन्होंने कहा कि पूर्व रक्षामंत्री और भाजपा के मुख्यमंत्री पर्रिकर का यह बयान राफेल घोटाले के सारे आरोपों की पुष्टि करता है कि राफेल में गड़बड़झाला हुआ है, जिसके लिए चौकीदार ही जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि जिस समय पेरिस में यह डील हो रही थी, मनोहर पर्रिकर गोवा में मछली खरीद रहे थे।
कांग्रेस का बड़ा आरोप
राफेल को लेकर पुनर्विचार याचिका दायर
राफेल डील पर 14 दिसंबर को आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर यशवंत सिन्हा, प्रशांत भूषण और अरूण शौरी ने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर की है। इस याचिका में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले में कई त्रुटियां हैं और यह सरकार द्वारा किए गए गलत दावों पर आधारित है। याचिका में राफेल के फैसले को वापस लेने और खुली अदालत में मामले की सुनवाई करने की मांग की गई है।
इस खबर को शेयर करें