अंबेडकर विवाद: अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस करेगी पूरे देश में प्रदर्शन
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा राज्यसभा में डॉ भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी से राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है। कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष सत्तारूढ़ भाजपा को इस मुद्दे पर घेर रहा है। कांग्रेस ने गुरुवार को पूरे देश में विरोध-प्रदर्शन की योजना बनाई है। शाह के इस्तीफे और सार्वजनिक माफी की मांग को लेकर गुरुवार को कांग्रेस के कार्यकर्ता देश के सभी प्रदेश कांग्रेस कमेटियों (PCC) के राज्य और जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी थी सफाई
बुधवार को विपक्ष ने लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा किया, जिसके बाद कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी थी। टिप्पणी का मामला तूल पकड़ने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी एक्स पर शाह का बचाव करना पड़ा। बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री मोदी को चुनौती देते हुए शाह को कैबिनेट से बर्खास्त करने की मांग की थी। इसके बाद शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सफाई दी और कहा कि उनके बयान को तोड़मरोड़ कर दिखाया गया।
क्या है शाह की विवादित टिप्पणी का मामला?
देश में संविधान लागू होने की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर मंगलवार को संविधान पर चर्चा के अंतिम दिन शाह ने राज्यसभा में अंबेडकर पर टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था, "अभी एक फैशन हो गया है। अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर। इतना नाम अगर भगवान का लेते तो 7 जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।" इसी टिप्पणी को लेकर कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल हमलावर हैं। उन्होंने माफी मांगने और इस्तीफा मांगा है और राज्यसभा में नोटिस दिया है।