Page Loader
पश्चिम बंगाल: कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी की विवादित टिप्पणी, प्रधानमंत्री मोदी को 'पगला' कहा
पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद अधीर रंजन चौधरी ने दिया विवादित बयान (तस्वीर: ट्विटर/@adhirrcinc)

पश्चिम बंगाल: कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी की विवादित टिप्पणी, प्रधानमंत्री मोदी को 'पगला' कहा

लेखन गजेंद्र
May 24, 2023
03:47 pm

क्या है खबर?

पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए उन्हें 'पगला' कहा। हालांकि, बाद में उन्होंने सफाई भी दी। रंजन मुर्शिदाबाद जिले में अपने निर्वाचन क्षेत्र बेहरामपुर में तमाम मुद्दों को लेकर मीडिया के सामने अपनी बात रख रहे थे। इस दौरान उन्होंने बांग्ला भाषा में 2,000 रुपये के नोट के फैसले को लेकर कहा, "ये मोदी नहीं, पगला मोदी है। लोग उन्हें 'पगला मोदी' कहते हैं।"

बयान

रंजन बोले- जनता की भावनाओं को बता रहे थे

इंडिया टुडे के मुताबिक, बयान को लेकर भाजपा द्वारा घेरे जाने के बाद रंजन ने अपना स्पष्टीकरण दिया। उन्होंने कहा कि वह केवल जनता की भावनाओं का प्रतिनिधित्व कर रहे थे और 2,000 रुपये के नोटों को वापस लेने से पहले से ही जनता यह प्रतिक्रिया दे रही है। इससे पहले रंजन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को 'राष्ट्रपत्नी' कहने पर विवादों में आ गए थे। हालांकि, उन्होंने बाद में अपना स्पष्टीकरण दिया था।

ट्विटर पोस्ट

अधीर रंजन चौधरी ने मीडिया से चर्चा करते हुए विवादित बयान दिया