मध्य प्रदेश: कांग्रेस विधायक ने खुलेआम SDM को धमकाया, बोले- आप महिला हैं, नहीं तो...
मध्य प्रदेश कांग्रेस एक बार फिर से विवादों में है और इस बार पार्टी के एक विधायक का खुलेआम एक महिला अधिकारी को धमकाना इसकी वजह बना है। रविवार के इस मामले में कांग्रेस विधायक हर्ष विजय गहलोत ने इलाके की सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट (SDM) कामिनी ठाकुर को धमकाते हुए कहा कि अगर वह एक महिला नहीं होतीं तो वह कॉलर पकड़कर उन्हें ज्ञापन सौंपते। वह ज्ञापन लेने के लिए SDM के देरी से पहुंचने से नाराज थे।
क्या है पूरा मामला?
कांग्रेस ने कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में रविवार को मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के सैलाना क्षेत्र में एक ट्रैक्टर रैली निकाली थी। इलाके के कांग्रेस विधायक हर्ष गहलोत ने इसका नेतृत्व किया और रैली के बाद वह अपने समर्थकों के साथ ज्ञापन सौंपने के लिए SDM कार्यालय पहुंचे। हालांकि SDM कामिनी ठाकुर को ज्ञापन लेने के लिए बाहर आने में थोड़ी देर हो गई और इसी बात पर गहलोत ने उन्हें धमका डाला।
गहलोत बोले- अगर कोई पुरुष होता तो कॉलर पकड़कर ज्ञापन देता
सोशल मीडिया पर वायरल घटना के वीडियो में गहलोत को SDM को धमकाते हुए देखा जा सकता है। इसमें अपने समर्थकों के शोर-शराबे के बीच वह SDM ठाकुर से कह रहे हैं, "आप हमें कुछ समझते ही नहीं हैं। जन प्रतिनिधि हूं मैं... जीता हुआ विधायक हूं मैं मैडम...आप किसी पटवारी या बाबू को भेज देतीं... आप महिला हैं, नहीं ऐसे कोई पुरुष होता तो कॉलर पकड़कर ज्ञापन देता।" इस दौरान SDM लगातार उन्हें समझाने की कोशिश कर रही हैं।
देखें कैसे खुलेआम SDM को धमका रहे हैं कांग्रेस विधायक
कांग्रेस के एक अन्य नेता ने भी दिया था महिलाओं पर विवादित बयान
बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश में मंत्री रहे चुके कांग्रेस के एक अन्य नेता ने भी महिलाओं पर विवादित बयान दिया था और इसके लिए वह राष्ट्रीय सुर्खियों में रहे थे। सज्जन सिंह वर्मा ने अपने इस बयान में कहा था कि डॉक्टरों की रिपोर्ट है कि 15 साल की उम्र में लड़कियां प्रजनन के लायक हो जाती हैं, ऐसे में लड़कियों की शादी की उम्र को 18 से बढ़ाकर 21 साल करने की क्या जरूरत है।
शिवराज सिंह के बयान की प्रतिक्रिया में सज्जन ने कही थी विवादित बात
सज्जन सिंह ने लड़कियों की शादी की उम्र 18 साल से बढ़ाकर 21 साल करने के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए ये बात कही थी। अपने बयान में उन्होंने कहा था, "शिवराज सिंह चौहान कौन से बड़े डॉक्टर हो गए, कौन से बड़े वैज्ञानिक हो गए, जो लड़कियों की शादी की उम्र को बदलना चाहते हैं। उन्हें ऐसा करने के पीछे का बड़ा कारण बताना चाहिए।"