ओडिशा: विधानसभा स्पीकर को फ्लाइंग किस देकर चर्चा में आए कांग्रेस विधायक
ओडिशा विधानसभा में उस वक्त विधायकों की हंसी छूट पड़ी, जब कांग्रेस विधायक तारा प्रसाद बहिनीपति ने विधानसभा स्पीकर एसएन पात्रो को फ्लाइंग किस दी। दरअसल, तारा प्रसाद ने स्पीकर से अपने विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को उठाने का समय मांगा था। जब स्पीकर ने उन्हें इसकी इजाजत दी तो उन्होंने स्पीकर की तरफ फ्लाइंग किस देकर उनको धन्यवाद दिया। यह देखकर वहां मौजूद लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए। आइये, इस वाकये के बारे में विस्तार से जानते हैं।
फ्लाइंग किस को लेकर विधायक ने दी सफाई
जयपोर से विधायक तारा प्रसाद ने फ्लाइंग किस को लेकर अपनी सफाई भी पेश की। उन्होंने कहा कि उनका मकसद स्पीकर का मजाक उड़ाना नहीं है और यह काम उन्होंने स्पीकर के सम्मान में किया है। तारा प्रसाद ने कहा, "मैं स्पीकर को धन्यवाद देना चाहता था। फ्लाइंग किस उनके प्रति मेरे सम्मान की निशानी थी। उन्होंने मेरे विधानसभा क्षेत्र के पिछड़े इलाके के प्रति चिंता व्यक्त की थी। इसलिए मैं स्पीकर के प्रति शुक्रगुजार हूं।"
पिछले सप्ताह भी चर्चा में आए थे तारा प्रसाद
इससे पहले तारा प्रसाद ने पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के पास जाकर सबका ध्यान खींचा था। तारा प्रसाद ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के पास जाकर उनसे पूछा था, "अपाना खुसी ता (क्या आप खुश हैं?)" इसके जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि वो खुश हैं। दरअसल, चुनाव प्रचार के दौरान नवीन पटनायक लोगों से पूछते थे कि क्या वो खुश हैं। यह वाक्य इतना प्रसिद्ध हुआ है कि लोगों ने अपनी टीशर्ट पर 'क्या आप खुश हैं' लिखवा लिया।
महिला सांसद के प्रति टिप्पणी कर बुरे फंसे थे आजम खान
सपा सांसद आजम खान एक महिला सांसद के प्रति टिप्पणी कर बुरे फंसे थे। आजम ने तीन तलाक बिल पर बहस के दौरान लोकसभा की अध्यक्षता कर रहीं भाजपा सांसद रमा देवी पर विवादित टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था, "मैं तो आपको इतना देखूं कि आप कहें कि नजर हटा लो...आप मुझे इतनी अच्छी लगती है, इतनी प्यारी लगती हैं कि मैं आपकी आंखों में आंखें डाले रहूं ये मेरा मन करता है। मैं कभी नजर न हटाऊं आपसे।"
रमा देवी ने की थी माफी की मांग
रमा देवी और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने तभी आजम से बयान पर माफी मांगने को कहा था। इसके जवाब में आजम ने कहा था कि रमा उनकी बहन जैसी हैं और उन्होंने कुछ गलत कहा है तो वह इस्तीफा देने को तैयार हैं।
विवाद बढ़ने पर आजम ने मांगी थी माफी
आजम के इस बयान पर खूब विवाद हुआ था। कई सांसदों ने उनसे माफी मांगने की मांग की थी। विवाद बढ़ने पर आजम ने माफी मांगते हुए कहा, "मेरी ऐसी कोई भावना चेयर के प्रति न थी और न हो सकती है। मेरे भाषण और आचरण को सारा सदन जानता है। इसके बावजूद भी अगर चेयर को ऐसा लगता है कि मेरे से कोई गलती हुई है तो मैं उसकी क्षमा चाहता हूं।"