गुजरात विधानसभा में टी-शर्ट पनकर पहुंचे कांग्रेस विधायक को अध्यक्ष ने फटकार लगाकर बाहर निकाला
गुजरात विधानसभा में सोमवार को बड़ा ही दिलचस्प और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, कांग्रेस विधायक विमल चुड़ासमा गुजरात विधानसभा के सत्र में टी-शर्ट पहनकर पहुंचे थे। ऐसे में विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी ने इसे सदन की गरीमा के खिलाफ मानते हुए न केवल उन्हें फटकार लगाई, बल्कि उन्हें सदन से भी बाहर निकाल दिया। इतना ही नहीं, अध्यक्ष ने विधायक को भविष्य में शर्ट या कुर्ता पहनकर ही सदन में उपस्थित होने को कहा है।
विधानसभा अध्यक्ष ने चूड़ासमा को एक सप्ताह पहले दी थी चेतावनी
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार चूड़ासमा सोमनाथ विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर पहली बाद विधानसभा पहुंचे हैं। पिछले सप्ताह वह जींस और टी-शर्ट पहनकर विधानसभा पहुंच गए थे। उस दौरान विधानसभा अध्यक्ष त्रिवेदी ने उन्हें जींस और टी-शर्ट पहनकर सदन में नहीं आने और भविष्य में इस बात का विशेष ध्यान रखने को कहा था। उन्होंने कहा था कि सभी विधायकों को सदन की गरीमा का ध्यान रखते हुए शिष्ट कपड़े पहनने चाहिए।
सोमवार को फिर से टी-शर्ट पहनकर विधानसभा पहुंच गए चूड़ासमा
विधानसभा अध्यक्ष त्रिवेदी के निर्देश के बाद भी विधायक चूड़ासमा सोमवार को फिर से टी-शर्ट पहनकर सदन में पहुंच गए। यह देखकर विधानसभा अध्यक्ष त्रिेवेदी नाराज हो गए और उन्हें फटकार लगाते हुए सदन से बाहर निकाल दिया। उन्होंने दलील दी थी कि विधायक को सदन की गरिमा का ध्यान रखना चाहिए और टी-शर्ट पहनने से बचना चाहिए। विधायक ने पूर्व में दी गई चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए सदन की गरिमा खराब करने का प्रयास किया है।
शर्ट या कुर्ता पहनकर आने के दिए निर्देश
विधानसभा अध्यक्ष त्रिवेदी ने त्रिवेदी को पुराने दिशा निर्देश याद दिलाते हुए भविष्य में सदन में शर्ट, कुर्ता या कोट ही पहनकर आने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि किसी के भी द्वारा सदन की गरिमा को खराब नहीं किया जाना चाहिए।
विधायक ने विधानसभा अध्यक्ष से की बहस
विधायक चूड़ासमा ने अध्यक्ष से बहस करते हुए कहा कि ऐसा कोई कानून हो तो बताएं ताकि वे दूबारा ऐसी ड्रेस पहनकर नहीं आएं। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने उन्हें इसी ड्रेस में देखकर टिकट दिया है तथा जनता ने भी उन्हें इसी वेशभूशा में पसंद कर जीत दिलाई है। वह तीन साल से ऐसी ही ड्रेस पहनकर सदन में आते रहे हैं। इसके बाद सार्जंट ने विधायक को बाहर निकाल दिया।
त्रिवेदी ने चूड़ासमा पर लगाया अध्यक्ष का अपमान करने का आरोप
PTI के अनुसार चूड़ासमा के बहस करने पर अध्यक्ष ने उन पर अपमान करने का आरोप लगाया। उन्होंने विधायक को याद दिलाया कि विधानसभा का अपना प्रोटोकॉल है और सभी को इसका पालन करना होता है। वह नहीं जानना चाहते कि जनता ने किस तरह से उन्हें वोट दिए और क्यों? उन्होंने कहा विधायक अध्यक्ष के आदेश का अनादर कर रहे हैं और वह सदन में नहीं आ सकते हैं। विधायक होने के नाते उन्हें आदेशों का पालन करना होगा।
कांग्रेस ने जताई विधानसभा अध्यक्ष के फैसले पर आपत्ति
विधानसभा अध्यक्ष त्रिवेदी द्वारा विधायक चूड़ासमा को सदन से बाहर निकाले जाने के बाद विपक्षी दल कांग्रेस ने त्रिवेदी के फैसले पर आपत्ति जताते हुए कहा कि किसी भी नियम के तहत सदन में कोई भी कपड़ा पहनने से मना नहीं किया गया है।
कर्नाटक में सदन में शर्ट उतारने पर विधायक को किया था निलंबित
बता दें कि गत 4 मार्च को कर्नाटक विधानसभा में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था। विधानसभा में 'एक राष्ट, एक चुनाव' पर चर्चा के दौरान कांग्रेस विधायक बीके संगमेश ने विरोध प्रदर्शन करते हुए भरे सदन में अपनी शर्ट उतार दी थी। विधानसभा अध्यक्ष ने इस बड़ी गंभीरता से लेते हुए विधायक को निलंबित कर दिया था। अध्यक्ष ने कहा था कि किसी भी मामले पर चर्चा के दौरान सदन की गरीमा बनाए रखना जरूरी है।