मध्य प्रदेश: शराब की बुराई करते-करते राजाओं पर विवादित टिप्पणी कर बैठे कांग्रेस विधायक, देखें वीडियो
क्या है खबर?
मध्य प्रदेश के एक कांग्रेस विधायक के बयान के बाद विवाद शुरू हो गया है।
दरअसल, कांग्रेस विधायक बैजनाथ कुशवाहा ने एक स्कूल में भाषण देते हुए पृथ्वीराज चौहान समेत कई बड़े-बड़े राजाओं को इशारों-इशारों में शराबी बता दिया।
उन्होंने कहा कि शराब की वजह से इन राजाओं का नाम लेने वाला नहीं बचा है। बाद में जब इस बयान पर विवाद बढ़ा तो उन्होंने माफी मांग ली।
आइये, इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
भाषण
कुशवाहा के इस बयान का वीडियो हुआ वायरल
दरअसल, सबलगढ़ से विधायक कुशवाहा बाल दिवस के मौके पर एक स्कूल में भाषण दे रहे थे।
इस दौरान कुशवाहा ने कहा कि दिल्ली का राजा पृथ्वीराज चौहान, महोबा का राजा परिमाल और कन्नौज के राजा जयचंद, जो भी बड़े-बड़े राजा हुए हैं। उनके किलों व महलों में आज चमगादड़ उड़ रहे हैं और नाम लेने वाला कोई नहीं बचा है।
इसकी वजह एक (इस दौरान वो हाथ से शराब पीने का इशारा करते रहे) ही है।
भाषण
कुशवाहा ने भाषण में बताई शराब की बुराई
अपने भाषण में बैजनाथ कुशवाहा ने शराब की बुराई बताई। उन्होंने वहां मौजूद लोगों से कहा, "मैं सबको बताना चाहता हूं कि कभी अपने बच्चों के सामने शराब मत पीना। बच्चे आपकी असली संपत्ति है। अगर आप उनके सामने शराब पीएंगे तो वो भी भविष्य में आपको देखकर शराब पीने लगेंगे। इससे आपके पूरे वंश का भविष्य बर्बाद हो जाएगा।"
राजाओं को लेकर दिए गए इस बयान से करणी सेना आहत हो गई और उसने माफी की मांग की।
जानकारी
करणी सेना ने दी जीभ काटने की धमकी
स्थानीय राजपूत करणी सेना के नेता अरूण राजावत ने कुशवाहा के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि विधायक का यह बयान असहनीय है और अगर वो माफी नहीं मांगते हैं तो उनकी जीभ काट दी जाएगी।
माफी
विधायक ने मांगी माफी
अपने बयान पर विवाद बढ़ता देख कुशवाहा ने माफी मांग ली।
उन्होंने कहा, "मैं स्कूल के बच्चों को शराब की बुराई बता रहा था। मैं बच्चों को बताना चाहता था कि शराब और नशे की लत के कारण बड़े-बड़े साम्राज्य बर्बाद हो गए। मैं पृथ्वीराज चौहान जैसे राजाओं को शराबी बताने के बारे में सोच भी नहीं सकता। फिर भी अगर मेरी बातों से किसी से भावनाएं आहत हुई हैं तो मैं इसके लिए माफी मांगता हूं।"