राम मंदिर उद्घाटन समारोह: कांग्रेस नहीं होगी शामिल, कहा- धर्म निजी मामला, ये भाजपा-RSS का कार्यक्रम
कांग्रेस ने आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता ठुकरा दिया है। बुधवार को मामले में पार्टी की ओर से आधिकारिक बयान जारी किया गया। इसमें कहा गया है कि राम मंदिर उद्घाटन समारोह भाजपा और उसके वैचारिक संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का एक राजनीतिक कार्यक्रम है और इस वजह से पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत अन्य नेता इसमें शामिल नहीं होंगे।
कांग्रेस ने अपने बयान में क्या कहा?
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव जयराम रमेश ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पार्टी नेताओं को मिले निमंत्रण को लेकर कांग्रेस की तरफ से बयान जारी किया। इसमें कहा गया है कि भगवान राम की पूजा-अर्चना करोड़ों भारतीय करते हैं और धर्म मनुष्य का व्यक्तिगत विषय होता आया है, लेकिन भाजपा और RSS ने अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन को एक राजनीतिक कार्यक्रम बना दिया है।
चुनावी लाभ के लिए आधे बने मंदिर का उद्घाटन किया जा रहा- कांग्रेस
कांग्रेस ने कहा, "स्पष्ट है कि आधे बने मंदिर का उद्घाटन केवल चुनावी लाभ उठाने के लिए ही किया जा रहा है। 2019 के सप्रीम कोर्ट के निर्णय को स्वीकार करते हुए और लोगों की आस्था का सम्मान में पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता भाजपा और RSS के इस समारोह के निमंत्रण को ससम्मान अस्वीकार करते हैं।" बता दें कि इससे पहले भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के नेताओं ने इस समारोह का निमंत्रण ठुकरा दिया था।
कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर असमंजस में थी कांग्रेस
कांग्रेस अगर राम मंदिर कार्यक्रम में शामिल होती तो उसकी 'धर्म निरपेक्ष छवि' को झटका लग सकता था। हालांकि, शामिल न होना भी उसे नुकसान पहुंचा सकता है। इसी कारण वो असमंजस में थी। एक लंबे आंदोलन के बाद अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हुआ है। हिंदुत्व की राजनीति करने वाली भाजपा अब राम मंदिर के उद्घाटन को लोकसभा चुनाव में पूरी तरह से भुनाना चाहती है। इसी कारण पार्टी उद्घाटन का न्योता लेकर घर-घर जा रही है।
उद्घाटन में प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी समेत कई नेता होंगे शामिल
अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से राजनेताओं के अलावा कई नामी हस्तियों को समारोह का न्योता भेजा गया है। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई भाजपा नेताओं के शामिल होने वाले हैं। प्रधाननमंत्री मोदी मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा करेंगे। पार्टी की ओर से इस कार्यक्रम का खूब प्रचार प्रसार किया जा रहा है।