कांग्रेस नेता उदित राज बोले- सनातन धर्म कुछ नहीं, जाति ही शाश्वत है
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सनातन धर्म को ही एकमात्र धर्म बताने पर कांग्रेस नेता और दिल्ली से सांसद रहे उदित राज ने बयान दिया है। उन्होंने समाचार एजेंसी ANI से कहा, "सनातन कुछ नहीं है। सनातन है तो जाति है और जाति ही शाश्वत है। सनातन कुछ नहीं है। सनातन कहकर मूर्ख बनाने का काम करते हैं। अब नहीं बना पाएंगे। सनातन सब हैं तो सबको बराबर हिस्सा दें, छुआछूत क्यों हैं, ऊंच-नीच क्यों हैं?"
उदित राज ने और क्या कहा?
उदित राज आगे बोले, "अगर सनातनी सभी हैं और नौकरियों में कुछ ही जाति को क्यों मौका मिला? सनातन के नाम पर ये सबका वोट लेते हैं। ये सनातन केवल वोट लेने के लिए है। जाति इस देश में सच्चाई है। देश जातियों में बंटा हुआ है, उसे खत्म करें।" बता दें कि गोरखनाथ मंदिर में योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि धर्म एक ही है और वह है सनातन धर्म, बाकी सब संप्रदाय और उपासना पद्धति है।