कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने केरल पुलिस को अराजकता का एजेंट बताया, जानें मामला
केरल के तिरुवनन्तपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के वाहन पर कथित तौर पर हमला करने के लिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की छात्र इकाई स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) की आलोचना की है। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'SFI के गुंडों द्वारा केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान साहब की कार रोककर आपत्तिजनक व्यवहार किया गया और उनके वाहन पर हमला किया गया। उनका गुस्सा पूरी तरह से समझ में आता है।'
आगे क्या बोले थरूर?
थरूर ने आगे कहा, 'कम्युनिस्ट शासन के तहत पुलिस अराजकता की एजेंट रही है और सत्तारूढ़ पार्टी की सबसे बुरी ज्यादतियों में शामिल रही है। उसने राज्यपाल पर हमले की अनुमति दी, जबकि मुख्यमंत्री के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे छात्रों के साथ दुर्व्यवहार की अनुमति दी गई। शर्मनाक।' थरूर ने इस संबंध में वीडियो के साथ एक खबर भी साझा की है, जिसमें राज्यपाल हमले के दौरान पुलिस पर नाराजगी जता रहे हैं।
क्या है मामला?
सोमवार को राज्यपाल खान दिल्ली जाने के लिए तिरुवनन्तपुरम एयरपोर्ट के लिए निकले थे। इस दौरान रास्ते में उनके काफिले को SFI कार्यकर्ताओं द्वारा काले झंडे दिखाकर रोका गया और कथित तौर पर उन पर हमला करने की कोशिश की गई। इस घटना को लेकर राज्यपाल ने मुख्यमंत्री पिनरई विजयन पर हमले की साजिश रचने के आरोप लगाए हैं। मामले में केरल पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए 7 SFI कार्यकर्ताओं के गिरफ्तार किया है।