
कांग्रेस नेता सैफुद्दीन अपने बयान से पलटे, कहा था- हमें पाकिस्तान की बात मान लेनी चाहिए
क्या है खबर?
पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के बुजुर्ग नेता सैफुद्दीन सोज भाजपा के निशाने पर हैं। उन्होंने समाचार एजेंसी PTI से पहलगाम हमले पर पाकिस्तान का रुख जानने की बात कही थी।
उन्होंने सिंधु जल संधि को लेकर कहा था कि ये पाकिस्तान की जीवन रेखा है और पहलगाम हमले पर भारत को पाकिस्तान की बात मान लेनी चाहिए।
बयान पर सवाल उठने के बाद सोज ने न्यूज18 से कहा कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया है।
बयान
सोज ने क्या दिया था बयान?
सोज ने कहा था, "पाकिस्तान के लिए सिंचाई और पीने के लिए पानी बहुत जरूरी है। अगर नदी के पानी को डायवर्ट नहीं किया गया तो पंजाब और जम्मू-कश्मीर राज्य पूरी तरह डूब जाएंगे। सिंधु जल संधि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धों से बची हुई है। यह जल संधि पाकिस्तान के लिए जीवन रेखा है। अगर पाकिस्तान यह स्टैंड लेता है कि पहलगाम हमले में उनका हाथ नहीं है, तो हमें पाकिस्तान की बात मान लेनी चाहिए।"
बयान
अब क्या बोले सोज?
बयान की भाजपा IT सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कड़ी निंदा की है और इसे पाकिस्तान की "बेशर्म वकालत" बताया है।
बयान की निंदा होने पर सोज ने सोमवार को कहा, "मैंने यह नहीं कहा कि पाकिस्तान पर विश्वास किया जाना चाहिए। मैंने कहा कि हमें चर्चा और बातचीत से मामले को सुलझाना होगा। मेरा रुख प्रधानमंत्री के रुख से अलग नहीं हो सकता।"
बता दें कि कांग्रेस के कई नेताओं के बयान को भाजपा उठा रही है।