LOADING...
योगी आदित्यनाथ के पहनावे पर पूर्व कांग्रेस सांसद की टिप्पणी, कहा- भगवा मत पहनो, आधुनिक बनो
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निवेशकों को निवेशक सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया (तस्वीरः ट्विटर/@myodiadityanath)

योगी आदित्यनाथ के पहनावे पर पूर्व कांग्रेस सांसद की टिप्पणी, कहा- भगवा मत पहनो, आधुनिक बनो

लेखन गजेंद्र
Jan 05, 2023
05:54 pm

क्या है खबर?

महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद हुसैन दलवई ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पहनावे को लेकर टिप्पणी की है। उन्होंने कहा, "हर वक्त धर्म की बात मत करो। भगवा कपड़े मत पहनो, बल्कि थोड़ा आधुनिक बनो और आधुनिक विचारों को अपनाओ।" कांग्रेस नेता ने पत्रकारों से बातचीत में योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें अपने राज्य में नए उद्योग विकसित करने चाहिए, न कि महाराष्ट्र से उद्योग वहां ले जाने चाहिए।

बयान

उद्योग आधुनिकता के प्रतीक, योगी भी आधुनिक बनें- दलवई

कांग्रेस नेता ने कहा कि महाराष्ट्र अपने यहां उद्योगों को अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराता है और योगी को भी अपने राज्य में उद्योगों के फलने-फूलने का माहौल बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि चूंकि उद्योग आधुनिकता के प्रतीक हैं, योगी को भी आधुनिकता अपनानी चाहिए। बता दें कि योगी अगले महीने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में होने वाले वैश्विक निवेशक सम्मेलन के लिए घरेलू निवेशकों को आकर्षित करने के लिए महाराष्ट्र के दो दिवसीय दौरे पर हैं।