LOADING...
कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने EVM को बताया ठीक तो पार्टी ने मांगा स्पष्टीकरण
कार्ति चिदंबरम को कांग्रेस ने भेजा नोटिस

कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने EVM को बताया ठीक तो पार्टी ने मांगा स्पष्टीकरण

लेखन गजेंद्र
Jan 09, 2024
06:26 pm

क्या है खबर?

तमिलनाडु से कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम लगातार इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) को लेकर पार्टी की लाइन से हटकर बयान दे रहे हैं, जिस पर कांग्रेस ने उन्हें नोटिस जारी किया है। आजतक के मुताबिक, तमिलनाडु कांग्रेस की अनुशासन समिति के प्रमुख केआर रामासामी ने चिदंबरम को नोटिस जारी कर उनके बयान को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है। नोटिस सीधे कार्ति को भेजा गया है। बता दें कि कार्ति अपने साक्षात्कारों और मीडिया बयानों में EVM को सुरक्षित बताते आए हैं।

बयान

कार्ति चिदंबरम ने क्या कहा था?

रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम के पुत्र और शिवगंगा लोकसभा क्षेत्र से सांसद कार्ति ने बयान दिया था कि उनको EVM पर पूरा भरोसा है और उनको इसकी क्षमता पर कोई संदेह नहीं है। उन्होंने यह भी कहा था कि पार्टी के कुछ लोग उनसे अलग राय रखते हैं, लेकिन उन्होंने 1996 से एक उम्मीदवार और एक चुनाव एजेंट के रूप में कार्य किया है, इसलिए EVM पर उनका विश्वास बना हुआ है।

विवाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया था ताकतवर

रिपोर्ट के मुताबिक, कार्ति को कांग्रेस की ओर से भेजे गए नोटिस का एक कारण उनके द्वारा क्षेत्रीय चैनल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुश्किल से हारने वाला बताना भी है। उनसे पूछा गया था कि क्या मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी प्रधानमंत्री मोदी का मुकाबला कर सकते हैं, इस पर उन्होंने कहा था कि मोदी की प्रचार मशीन और प्रधानमंत्री के तौर पर उनके लोकप्रियता को देखते हुए उनसे कोई मुकाबला नहीं कर सकता।

जानकारी

कांग्रेस लगातार उठा रही EVM पर सवाल

कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टियों का INDIA गठबंधन लगातार EVM-VVPAT पर सवाल उठा रहे हैं। INDIA की ओर से 3 बार चुनाव आयोग को पत्र लिखा जा चुका है, लेकिन आयोग ने अभी तक विपक्षी नेताओं को मुद्दे पर चर्चा के लिए नहीं बुलाया है।