मणिशंकर अय्यर के पाकिस्तान को लेकर आए बयान पर विवाद, कांग्रेस ने बनाई दूरी
क्या है खबर?
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने लोकसभा चुनाव के बीच पाकिस्तान को लेकर बयान दिया है, जिससे राजनीतिक घमासान शुरू हो गया।
कांग्रेस ने अय्यर के बयान से दूरी बनाई है।
पार्टी के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने एक्स पर लिखा, 'कांग्रेस अय्यर की टिप्पणियों से खुद को अलग करती है और पूरी तरह असहमत है। यह भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गलतियों से ध्यान हटाने की कोशिश में किया है। अय्यर पार्टी के लिए नहीं बोलते हैं। '
विवाद
अय्यर ने क्या बयान दिया था?
सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में अय्यर एक यूट्यूब चैनल से बातचीत करते हुए कहते हैं, "उनकी (पाकिस्तान) की भी एक इज्जत है। इस इज्जत को कायम रखते हुए, आप उनसे जितनी बात करना चाहते हैं करो, लेकिन बात तो करो। बंदूक लेकर आप घूम रहे हैं, उससे क्या हल मिला? कुछ नहीं। तनाव बढ़ता है। अगर कोई पागल वहां आ जाए तो क्या होगा देश का। उनके पास परमाणु बम है।"
ट्विटर पोस्ट
मणिशंकर अय्यर का सामने आया वीडियो
मणिशंकर अय्यर कह रहे हैं कि यदि हमने पाकिस्तान को इज़्ज़त नहीं दी तो कोई न कोई पागल शासक हमारे ऊपर एटम छोड़ देगा, इसलिए हमें उनसे लगातार बात करनी चाहिए और उनको इज़्ज़त देनी चाहिए#ManiShankar pic.twitter.com/ltUiGrXzso
— ANUPAM MISHRA (@scribe9104) May 10, 2024
घेराव
भाजपा ने कांग्रेस को घेरा
भाजपा ने मामले पर कांग्रेस को घेरा। केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता राजीव चंद्रशेखर ने मीडिया से कहा कि कांग्रेस के सैम पित्रोदा और मणिशंकर अय्यर की विवादास्पद टिप्पणियां पार्टी की विचारधारा और नीतियों के पैटर्न को दर्शाती हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पाकिस्तान और पाकिस्तान स्थित आतंक की समर्थक बन गई है, आज फिर कांग्रेस अय्यर से दूरी बनाने की कोशिश करेगी।
बता दें कि अय्यर का वीडियो सभी भाजपा नेता और मंत्री एक्स पर साझा कर रहे हैं।
सफाई
अय्यर ने दी सफाई, बोले पुराना वीडियो
द टेलीग्राफ ऑनलाइन ने अय्यर का एक बयान प्रकाशित किया है, जिसमें उन्होंने यह वीडियो पुराना होने की बात कही है।
रिपोर्ट के मुताबिक, अय्यर ने कहा कि लोकसभा चुनाव लड़खड़ा रहा है, इसलिए भाजपा उनके पुराने वीडियो को प्रसारित कर रही है।
उन्होंने कहा कि जो स्वेटर उन्होंने वीडियो में पहना है, उससे साफ है कि टिप्पणियां सर्दियों की हैं, भाजपा अब नष्ट हो गई है, वे उनका खेल खेलने से मना करते हैं।