LOADING...
पहलगाम हमले पर अपने नेताओं के अलग-अलग बयानों से कांग्रेस परेशान, लगाई फटकार
पहलगाम आतंकी हमले पर अपने नेताओं के बयान से कांग्रेस परेशान

पहलगाम हमले पर अपने नेताओं के अलग-अलग बयानों से कांग्रेस परेशान, लगाई फटकार

लेखन गजेंद्र
Apr 28, 2025
04:33 pm

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद भले ही कांग्रेस हाईकमान और राहुल गांधी ने केंद्र सरकार का साथ देने की बात कही हो, लेकिन पार्टी के अन्य नेता अलग-अलग बयान दे रहे हैं। इसको लेकर सोमवार को कांग्रेस नेतृत्व ने अपने नेताओं को निर्देश दिया है कि वे पार्टी की लाइन का पालन करें और अलग-अलग बयान देने से परहेज करें। कांग्रेस ने ये कदम पार्टी नेताओं के लगातार आ रहे विवादित बयानों को देखते हुए उठाया है।

बयान

नेताओं को लगाई गई फटकार

इंडिया टुडे ने दावा किया है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी नेताओं के अलग-अलग बयानों से परेशान है, जिससे लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है। जिन नेताओं के अब तक बयान आये हैं उनको आंतरिक तौर पर फोन कर कड़ी फटकार लगाई गई है। कहा गया है कांग्रेस जल्द ही मामले को एक आधिकारिक निर्देश जारी करेगी। उन्होंने नेताओं को कांग्रेस की घोषित स्थिति का कड़ाई से पालन करने को कहा है।

बयान

किस नेता ने क्या कहा?

पहलगाम आतंकी हमले के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया समेत कई नेताओं ने अलग-अलग बयान दिया है। इसमें रॉबर्ट वाड्रा, मणिशंकर अय्यर, बीके हरिप्रसाद, विजय वडेटीवार, आरबी थिम्मापुर और सैफ़ुद्दीन सोज शामिल हैं। इनके बयानों को लेकर भाजपा हमलावर है। पार्टी नेताओं ने कांग्रेस को अपना रुख साफ करने को कहा है। हालांकि, खड़गे और राहुल गांधी ने पाकिस्तान के खिलाफ हर कार्रवाई में सरकार का साथ देने का ऐलान किया है।